Firing Incident : राज मोहल्ला में गोली चलने की घटना का छत्रीपुरा पुलिस ने पर्दाफाश किया!
Indore : सोमवार 21 अक्टूबर को साउथ राज मोहल्ला में गोली चलने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस घटना पर पुलिस ने सघनता से जांच शुरू की और आरोपी को अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया। घटना को लेकर पुलिस टीम ने गहन जांच की। प्रथम दृष्टया गोली चलने की बात तो सामने आई, किंतु कोई फरियादी सामने नहीं आया और न किसी के घायल होने की सूचना मिली।
छत्रीपुरा पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे। सीसीटीवी कैमरे में एक स्कूटी का नंबर ट्रैस हुआ। स्कूटी के नंबर के आधार पर उसके मालिक से पूछताछ की गई, जिसने बताया कि एक साल पहले उक्त स्कूटी मैंने एक एजेंसी के माध्यम से शाहरुख सत्तार निवासी टाटपट्टी बाखल इंदौर को बेच दी थी। इसके बाद पुलिस शाहरुख के पास पहुंची। जिसने बताया कि साउथ राज मोहल्ला में मेरे स्कूटर पर पीछे बैठे भूपेंद्र जोशी ने फायर किया है।
शाहरुख के बयान के आधार पर भूपेंद्र जोशी की तलाश शुरू की गई। तभी सूचना मिली कि भूपेंद्र जोशी गंगवाल बस स्टैंड के पास खड़ा है। सूचना के आधार पर छत्रीपुरा पुलिस ने गंगवाल बस स्टैंड के आसपास घेराबंदी की और भूपेंद्र को एक देशी पिस्टल के साथ धरदबोचा। आरोपी भूपेंद्र जोशी के विरुद्ध थाना छत्रीपुरा पर अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, जिसमें धारा 125 बीएनएस की वृद्धि की जाएगी। प्रकरण में विवेचना और पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
जांच के दौरान घटनाक्रम मैं किसी के भी का घायल होना नहीं पाया गया। सार्वजनिक स्थल पर आरोपी द्वारा फायर करके दहशत फैलाने का कार्य किया गया, इसलिए पुलिस ने इस घटना को, प्रारंभ से ही चुनौती पूर्ण मानकर सघन जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक केपीएस यादव एवं उनकी टीम के उप निरीक्षक पवन नरवरे, सहायक उप निरीक्षक प्रेमचंद तोमर, प्रधान आरक्षक बलराम सिंह, प्रधान आरक्षक सुल्तान राणा, प्रधान आरक्षक संजय राठौर, आरक्षक अरुण सिंह, आरक्षक शिओम सिंह का सराहनीय योगदान रहा।