Firing Video: फेमस होने के लिए बनाया फायरिंग करते वीडियो, सोशल मीडिया पर डाला तो पुलिस ने धर दबोचा

188

Firing Video: फेमस होने के लिए बनाया फायरिंग करते वीडियो, सोशल मीडिया पर डाला तो पुलिस ने धर दबोचा

निवाड़ी: आज कल सोशल मीडिया का खुमार हर किसी के दिल और दिमाग पर चढ़ा हुआ है। फिर चाहे वो आम हो या खास, या हो अपराधी, हर किसी को फेमस होना चाहे किसी भी तरह से हो।
ऐसा ही एक वीडियो निवाड़ी जिले से वायरल हुआ है, जो सिमरा थाना क्षेत्र का है। इस वीडियो को देखिए आपको लग रहा होगा की कोई साधारण बच्चे हाथों में खिलौना लिए हुए है।

हम आपको बता दें कि ना तो यह बच्चे हैं और ना ही उनके हाथ में खिलौना हैं, यह अपराधी खुलेआम हाथों में देसी कट्टा लहराकर हर्ष फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। और हद तो तब हो गई जब अपराधियों को कानून का भी खौफ नजर नहीं आया और अपने को फेमस करने के लिए अपना ही वीडियो खुद ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

फायरिंग का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी सौरभ यादव को देशी कट्टे सहित गिरफ्तार कर लिया है।

बाईट- राय सिंह नरवरिया (एसपी निवाड़ी)