Firoz Will be Kept in Egg Cell : रतलाम से पकड़े गए 5 लाख के वांटेड कट्टरपंथी फिरोज को भोपाल के अंडा सेल में रखा गया!

सुरक्षा कारणों से भोपाल लाया गया, NIA पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर लेकर जाएगी!

567

Firoz Will be Kept in Egg Cell : रतलाम से पकड़े गए 5 लाख के वांटेड कट्टरपंथी फिरोज को भोपाल के अंडा सेल में रखा गया!

 

Bhopal : राजधानी की केंद्रीय जेल के उच्च सुरक्षा वाले बैरक ‘अंडा सेल’ में एक बड़े कट्टरपंथी और एनआईए के 5 लाख के वांछित आरोपी को लाया गया है। जयपुर सीरियल धमाके की साजिश में शामिल रतलाम निवासी फिरोज को कुछ दिन पहले स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह मार्च 2022 से फरार था। जयपुर एनआईए ने उस पर 5 लाख का इनाम घोषित किया है। एनआईए उसे पूछताछ के लिए जल्दी ही प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जयपुर ले जाएगी।

IMG 20250408 WA0072

एनआईए अभी तक राज्य और शहरों में निकलने वाले जूलूस के दौरान पुलिस की अति व्यस्तता के कारण रुकी थी। कट्टरपंथी फिरोज को सुरक्षा कारणों से भोपाल केंद्रीय जेल लाया गया, जहां उसे उच्च सुरक्षा वाले ‘अंडा सेल’ में रखे जाने की सूचना है। यह वही अंडा सेल है, जहां फिलहाल प्रतिबंधित कट्टरपंथी और आतंकी संगठनों के करीब 69 आतंकी रह रहे हैं। मुंबई के आर्थर रोड जेल और पुणे के यरवडा जेल के अंडा सेल की तर्ज पर ही भोपाल सेंट्रल जेल में हाई रिस्क बंदियों को रखने के लिए एक बैरक बनाई गई है, जो अंडे के आकार की है।

इसलिए उसे कहते हैं अंडा सेल
भोपाल जेल की अंडा सेल में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त जेल प्रहरियों को 24 घंटे तैनात किया जाता है। यहां अधिकारी भी मानीटरिंग करते हैं। इसके साथ ही एक सैकड़ा सीसीटीवी कैमरों पर जेल प्रबंधन अलग से इस बैरक की मानीटरिंग करता है। इस बैरक के अंदर बने कमरों के आकार भी अंडे की तरह के होते हैं, ताकि बंदी के सेल की चारों तरफ से निगरानी की जा सके। यह पहला मामला नहीं है, जब मध्यप्रदेश में पकड़ाया कट्टरपंथी भोपाल जेल लाया गया है।

इसके पहले जबलपुर से पकड़ाए आईएसआईएस, भोपाल में एचयूटी और बांग्लादेशी आतंकी संगठन के जिहादी भी भोपाल सेंट्रल जेल में बंद हैं। खंडवा-बुरहानपुर से लेकर इंदौर और उज्जैन से पकड़ाए सिमी आतंकियों, सिमी का सरगना सफदर नागौरी भी भोपाल सेंट्रल जेल में हैं। भोपाल से लेकर मालवा क्षेत्र के अलग-अलग जिलों से बीते वर्ष गिरफ्तार किए गए एनआईए के आतंकी भी भोपाल सेंट्रल जेल की इसी हाई सिक्योरिटी बैरक अंडा सेल में ही रखे गए हैं।

कट्टरपंथियों और आतंकियों को अति सुरक्षित जेलों में रखा जाता है, क्योंकि हमले कर इन्हें छुड़ाने के भी प्रयास हो सकते हैं। ऐसे में अलग-अलग जेलों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने की अपेक्षा भोपाल में सभी को एक साथ रखकर चौकसी रखी जा रही है।

देशभर के अधिकांश केंद्रीय जेलों में एक उच्च सुरक्षा वाली बैरक होती है, जहां हाई रिस्क वाले आरोपी और बंदी रखे जाते हैं। भोपाल जेल के इस बैरक में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त 81 कर्मचारी और अधिकारी तैनात रहते हैं। इस बात की पूरी सतर्कता रखी जा रही कि बंदियों को ऐसा कुछ भी हासिल नहीं हो सके, जिसका इस्तेमाल वह दूसरों या स्वयं को नुकसान पहुंचाने में कर सकें।