First Hightech Nursery: ग्वालियर में बनने जा रही है MP की पहली हाईटेक नर्सरी

नर्सरी में रोज़ गार्डन, हर्बल और मेडिटेशन पार्क भी बनेगा – मंत्री कुशवाह

583

First Hightech Nursery: ग्वालियर में बनने जा रही है MP की पहली हाईटेक नर्सरी

भोपाल: उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि ग्वालियर में बनने जा रही प्रदेश की पहली हाईटेक नर्सरी में रोज गार्डन के साथ हर्बल और मेडिटेशन पार्क भी स्थापित किया जायेगा।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह मंगलवार को भोपाल स्थित मंत्रालय में ग्वालियर में बनने वाली हाईटेक नर्सरी और एरोपोनिक लेब परियोजना के प्रजेंटेशन पर चर्चा कर रहे थे। इस अवसर पर हाईटेक नर्सरी और एरोपोनिक टिश्यू कल्चर लैब के संबंध में विभागीय अधिकारियों और विषय विशेषज्ञ ने बिंदुवार प्रेजेंटेशन दिया।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि ग्वालियर वासियों को मिलने वाली हाईटेक नर्सरी में लोटस पौंड, रोज एंड फ्लावर्स पार्क, हर्बल मेडिटिशन पार्क का प्रस्ताव भी रखा गया है।

बैठक में अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री जे एन कंसोटिया, अपर मुख्य सचिव कृषि विकास एवं किसान कल्याण श्री अशोक वर्णवाल, आयुक्त उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण श्रीमती निधि निवेदिता और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।