स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में प्रेरक दौड सम्मान में मंदसौर नगर पालिका उज्जैन संभाग में प्रथम

557

मंदसौर से डॉ . घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। भारत सरकार के द्वारा कराये गये स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में मंदसौर नगर पालिका ने स्वच्छ भारत मिशन की प्रेरक दौड सम्मान में पुरे उज्जैन संभाग की नगर पालिकाओ में पहला स्थान पाया है। मंदसौर नगर पालिका प्रशासन के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रेम कुमार सुमन ने बताया कि मंदसौर नपा प्रशासन मप्र के नगर निगमो से प्रतिस्पर्धा करते हुए उज्जैन संभाग के उज्जैन, देवास व रतलाम नगर निगम के बाद चौथा स्थान प्रेरक दौड सम्मान में पाया है। मंदसौर नगर पालिका ने पुरे प्रदेश में 7 वी रेंक प्राप्त की है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रेम कुमार सुमन के अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण के पेरा मीटर लगातार परिवर्तित होते रहे है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में मंदसौर नगर को राष्ट्रीय स्तर पर भले ही 63 वॉ स्थान मिला हो लेकिन मप्र के नगरीय निकायो में मंदसौर ने नगर निगमों के साथ प्रेरक दौड सम्मान में चौथा स्थान प्राप्त करके पुरे उज्जैन संभाग की नगर पालिकाओ में श्रेष्ठ स्थान पाया है।

मंदसौर नगर पालिका का प्रयास रहेगा कि आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में मंदसौर की रेकिंग पूर्व से बेहतर हो तथा मंदसौर पुरे प्रदेश व देश में स्वच्छता के क्षैत्र में उत्कृष्ठ काम करके सम्मान अर्जित करे।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुमन ने सभी नपा अधिकारीयो व कर्मचारीयो से आहवान किया है कि वे स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारीयो में जुट जाये और देश व प्रदेश में बेहतर रेकिंग प्राप्त करने के लिये सतत कार्य करे।

मुख्य नपाधिकारी श्री प्रेम कुमार सुमन ने स्वच्छता सर्वेक्षण में मंदसौर नगर पालिका को पुरे मप्र की नगर पालिकाओं श्रेष्ठ स्थान प्राप्त होने मंदसौर नपा सभी सफाई कर्मचारीयो एवं नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

सफाई कर्मचारीयो और नागरिकों के सहयोग से ही मंदसौर नपा को पुरे मप्र की नगर पालिकाओं में प्रेरक दौड सम्मान में स्थान प्राप्त हुआ है।

श्री सुमन ने कहा कि नागरिको के सहयोग के कारण ही गीला कचरा सुख कचरा अलग अलग करने के कार्य में मंदसौर नपा को सहयोग मिला । नागरिको ने स्वच्छता सर्वेक्षण में फीडबेक में सकारात्मक फिडबेक देकर सहयोग प्रदान किया । मंदसौर नगर पालिका ने राष्ट्रीय स्तर पर 3658 अंक प्राप्त करके 63 वॉ स्थान पाया है।

मंदसौर नगर पालिका द्वारा साफ़ सफाई के अभियान चलाए जाकर , जागरूक नागरिकों का सहयोग लेकर राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता में श्रेष्ठता प्राप्त करने का प्रयास किया जायेगा ।

सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं को स्वच्छता अम्बेसडर भी बनाए गए हैं । रात्रि में भी सफ़ाई कराई जाती है । संसाधन भी जुटाए जारहे हैं ।