Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani का फर्स्ट लुक आउट, ऐसी दिखी रणवीर-आलिया की जोड़ी

इस तरह के लुक में नजर आए रणवीर

613

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani का फर्स्ट लुक आउट, ऐसी  दिखी रणवीर-आलिया की जोड़ी

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जोड़ी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म (Rocky Aur Rani Kii Prem Khani) में नजर आएगी।

करण जौहर ने फिल्म से दोनों का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया है। 2016 में आई ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बाद बतौर निर्देशक करण की यह पहली फिल्म है। करण जौहर ने अपने बर्थडे (Karan Johar Birthday) के दिन पोस्ट जारी कर फैन को बड़ा तोहफा दिया है।

दरअसल, करण जौहर(Karan Johar) आज 51 साल के हो गए हैं। साथ ही उन्हें बॉलीवुड में 25 साल भी पूरे हो चुके हैं। करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पोस्टर रिलीज किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि यहां रॉकी से मिलें, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म एक लव ड्रामा बेस्ड होगी। इसमें रणवीर-आलिया (Ranveer-Alia) के बीच कमाल की लव स्टोरी देखने को मिलेगी

 

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani First Look Ranveer Singh And Alia Bhatt Completely Different Fans Said Perfect Pair - रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के फर्स्ट लुक पोस्टर में दिखा

 

इस तरह के लुक में नजर आए रणवीर

करण ने कुल तीन पोस्टर साझा किए हैं। इनमें रणवीर और आलिया की रोचक फोटोज देखने को मिल रही हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि रणवीर ने फंकी सनग्लासेस के साथ गले में सोने की चेन पहनी हुई है। वहीं, एक अन्य पोस्टर में रणवीर सिंह ने लेदर जैकेट पहनी है।

 

1600x960 1989419 rocky aur rani kii prem kahaani first look

Alia Bhatt-Ranveer Singh First Look out From Rocky and Rani ki Prem Kahani story on Karan Johar birthday - करण जौहर के जन्मदिन पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से आलिया

 

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का फर्स्ट लुक जारी, करण जौहर ने दिखाई पहली झलक - News Nation

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से आलिया भट्ट (Alia Bhatt Look) का अवतार बेहद कमाल का लग रहा है। फर्स्ट लुक पोस्टर में आलिया ने आखों में काजल और माथे पर काली बिंदी लगाई हुई है। इंस्टाग्राम पर आलिया की तस्वीरों को शेयर करते हुए करण ने लिखा कि देवियों और सज्जनों, आप सभी रानी से मिलें। रानी आपका दिल चुराने की तैयारी कर चुकी है।

 

rocky and rani ki prem kahani shooting started aalia bhatt and ranveer singh paired again | 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' हुई शुरू, सामने आया पहला वीडियो | Hindi News, Zee Hindustan Entertainment

ऐसी होगी रणवीर-आलिया की फिल्म

आलिया-रणवीर की फिल्म (Ranveer And Alia film) को लेकर कहा जा रहा है कि करण जौहर लंबे समय बाद ऐसी फैमिली ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं, जो दर्शकों को हंसाने के साथ रूलाएगी भी। फिल्म में रणवीर रॉकी और आलिया रानी के रोल में हैं। दोनों के फैंस उनकी फोटोज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। फैंस उनकी फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा कि रणवीर तो अपने ही रियल किरदार को निभा रहे हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स एक्टर के लुक को ट्रोल भी कर रहे हैं।

Aamir Khan and Fatima Sana Shaikh: का वीडियो वायरल, यूजर्स ने कहा ‘आमिर तीसरी शादी करने वाले हैं क्या?