
First Regional Lab: भोपाल से बीमारियों की खुफिया निगरानी, 100 करोड़ की लागत से देश का पहला ACDC रीजनल सेंटर होगा तैयार
भोपाल। कोरोना, स्वाइन फ्लू, जीका, निपाह जैसी घातक बीमारियों की निगरानी के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) का रीजनल सेंटर भोपाल में तैयार होगा। राज्य सरकार ने लैब बनाने के लिए कटारा हिल्स के समीप झागरिया में 10 एकड़ जमीन दे दी है। लगभग 100 करोड़ की लागत से दो साल में यह लैब तैयार की जाएगी। यह देश की पहली रीजनल लैब होगी। केंद्र सरकार ने कोरोना काल से पहले इस सेंटर को बनाने का निर्णय लिया था, लेकिन बार-बार प्लान बदलता गया। मालूम हो कि इन बीमारियों की जांच के लिए अभी सैंपल दिल्ली, पुणे भेजने पड़ते हैं। वहां से रिपोर्ट आने में देरी होने से बीमारियों की समय से पहचान और रोकथाम नहीं हो पाती।
कोरोना और अधिकारियों की अरुचि से अटका काम
इस सेंटर के लिए अब तक चार बार प्लान बदले जा चुके हैं, लेकिन कोरोना संकट और अधिकारियों की अरुचि के चलते इस पर काम शुरू नहीं हो सका। सबसे पहले वर्ष 2019 में इसे ईदगाह हिल्स पर बनाने की बात हुई। टीबी अस्पताल के पास जमीन देने की सहमति बनी, लेकिन वहां अतिक्रमण न हटवा पाने के बाद इसे सीहोर जिले में बनाने का प्लान बना। फिर दूरी ज्यादा होने के चलते इसे एयरपोर्ट के पास जमीन देने की बात हुई लेकिन मप्र के स्वास्थ्य महकमे और जिला प्रशासन अफसरों ने इसमें ज्यादा रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद इसे कमला नेहरू अस्पताल में बनाने का प्लान भी बनाया गया।
सीबीआई की तरह बीमारियों और आपदाओं पर रखेगा नजर
एनसीडीसी के अधिकारियों ने बताया कि भोपाल में एनसीडीसी का रीजनल सेंटर सीबीआई की तरह बीमारियों के प्रसार पर नजर रखेगा। इस सेंटर में आरटीपीसीआर जांच से लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग, लेकर तमाम जांच की व्यवस्थाएं होंगी, बल्कि रिसर्च के लिए विशेषज्ञों की टीम काम करेगी।
अनुसंधान और स्थानीय स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण में मिलेगी मदद
एनसीडीसी के क्षेत्रीय केंद्र में प्रदेश में होने वाली सभी बीमारियों की रोकथाम, उपचार एवं प्रोटोकॉल को निर्धारित करने के लिए नीति तैयार की जाएगी। एपिडेमिक इंटेलिजेंस सर्विसेस की सेवाओं को इस केंद्र में प्रारंभ किया जाएगा, जिससे महामारी की प्राथमिक रोकथाम, आकलन, पूर्व तैयारी के लिए अनुसंधान, स्थानीय स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य किया जाएगा।
5 राज्यों में सबसे पहले भोपाल में होगी एनसीडीसी क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना
देश के पांच राज्यों में एनसीडीसी के क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना की जाना है। भारत सरकार द्वारा चिन्हित शहरों में भोपाल, गुवाहाटी, देहरादून, अहमदाबाद एवं बेंगलुरु में होना है। इस क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना, जिसमें सबसे पहले भोपाल में एनसीडीसी क्षेत्रीय केंद्र स्थापित किया जाएगा।
ये हैं रीजनल सेंटर की मुख्य सुविधाएं
एपिडेमिक इंटेलिजेंस सर्विसेज
डिसीज ट्रांसमिशन डायनमिक्स
अत्याधुनिक जांच की सुविधा
जीनोम सीक्वेंसिंग
आईटी इनेबल्ड होगा
स्मार्ट इंस्टीट्यूट