First Woman Police Commissioner: पहली महिला पुलिस कमिश्नर

922

First Woman Police Commissioner: पहली महिला पुलिस कमिश्नर

भारतीय पुलिस सेवा की 2000 बैच की अधिकारी लक्ष्मी सिंह नोएडा की नई पुलिस चीफ यानी पुलिस कमिश्नर बनाई गई है। आलोक सिंह के स्थान पर बनाई गई लक्ष्मी सिंह बुधवार को पुलिस कमिश्नर का कार्यभार ग्रहण करेंगी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने कल देर रात भारतीय पुलिस सेवा के 16 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए जिसमें वाराणसी, आगरा और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर को भी बदला गया है। आलोक सिंह को अब एडीशनल डायरेक्टर जनरल पुलिस लखनऊ बनाया गया है।

WhatsApp Image 2022 11 29 at 10.24.28 PM

लक्ष्मी सिंह इसके पहले लखनऊ रेंज में आईजी भी रह चुकी है। लक्ष्मी सिंह बीटेक मैकेनिकल इंजीनियर है। वे एसएसपी, डीआईजी और 2018 में आई जी बनी।

लक्ष्मी सिंह इसके पहले एसटीएफ में भी डीआईजी और आईडी रह चुकी है। सरोजनी नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के एमएलए राजेश्वर सिंह के साथ उनका विवाह हुआ है।

वे अपने कार्य कुशलता के वजह से कई पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है जिनमें पिछले साल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का एक्सीलेंस सर्विस मेडल भी शामिल है।

कल रात हुए तबादलों में 2003 बैच के आईपीएस अफसर अजय मिश्रा को गाजियाबाद का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है जबकि प्रीतिंदर सिंह 2004 बैच के आईपीएस को आगरा का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। 1999 बैच के आईपीएस अफसर रमित शर्मा को प्रयागराज का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। अशोक मुथा को वाराणसी का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।1996 बैच के आईपीएस अफसर सतीश गणेश को पुलिस हेड क्वार्टर में एडिशनल डीजी बनाया गया है। आईजी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स चंद्र प्रकाश को आईजी प्रयागराज रेंज बनाया गया है।