हैदराबाद से भोपाल लाए गए HuT के पांचों सदस्य कोर्ट में पेश, ATS को19 मई तक रिमांड मिला

699

हैदराबाद से भोपाल लाए गए HuT के पांचों सदस्य कोर्ट में पेश, ATS को19 मई तक रिमांड मिला

भोपाल: कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत- तहरीर (HuT) के पांचों सदस्यों को आज दोपहर बाद जिला अदालत में पेश किया गया जहां से ATS को19 मई तक रिमांड मिला है। ATS इन पांचों को हैदराबाद से भोपाल लाई थी।

ATS की टीम ने इन्हें दो दिन पहले पकड़ा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदराबाद में पकड़ाए इन पांचों का नेटवर्क विदेशों में भी है। इनके कॉल डिटेल्स के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। इन सदस्यों पर यह भी शक है कि इन्होंने ही भोपाल के रहने वाले इस संगठन के सदस्यों को हथियार उपलब्ध कराये थे।

HuT के पांचों सदस्यों को आज दोपहर बाद जिला अदालत में पेश किया गया। जहां ने इन पांचों को 19 मई तक रिमांड पर लेने की अनुमति कोर्ट ने दी।

बताया जाता है कि इन पांचों ने ही भोपाल में रहने वाले सदस्यों को हथियार उपलब्ध कराये थे। इन हथियारों के लेकर भी भोपाल के सदस्य रायसेन के गांवों में जाकर कैंप करते थे। हैदराबाद के इन पांचों में कुछ सदस्य यहां आकर पहले इन्हें ट्रैनिंग देने का काम भी करते थे। इस दौरान इनकी आॅन लाइन मीटिंग छिंदवाड़ा का अब्दुल करवाता था।

विदेशी नंबर भी मिले
कॉल डिटेल्स में हैदराबाद से पकड़ाए HUT के पांच सदस्यों के मोबाइल फोन से इंटरनेशनल कॉल भी मिले हैं। कॉल डिटेल्स की पड़ताल एटीएस कर रहा है। इसके जरिए उनके विदेशों में भी कनेक्शन की जांच की जाएगी।

सलीम के जरिए जुड़े सभी
एचयूटी में भोपाल और हैदराबाद के लोग आपस में सलीम नाम के युवक के जरिए जुड़े। सलीम पहले भोपाल में रहता था, इसके बाद वह हैदराबाद चला गया। जहां पर वह हैदराबाद में कुछ लोगों के संपर्क में आया जो कट्टरपंथी संगठन से जुड़े हुए थे। सलीम ने उनका यहां पर संपर्क करवाया। इसके बाद उन्हें लेकर हैदराबाद से भोपाल भी आया। जहां पर इन सब की मुलाकात भी हुई।