CS-DG सहित पांच IAS राज्य की IT सुरक्षा करेंगे तय

बनी राज्य कम्प्यूटर सिक्युरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम

480
आदिवासियों को साधने के लिए सरकार

CS-DG सहित पांच IAS राज्य की IT सुरक्षा करेंगे तय

भोपाल: प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी सुधीर सक्सेना, गृह और वित्त विभाग के एसीएस सहित पांच आईएएस मिलकर राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी सुरक्षा पहलुओं, संवेदनशील, विशेष आकस्मिक परिस्थितियों में संबंधित विषयों पर निर्णय लेंगे। इसके लिए राज्य कम्प्यूटर सिक्युरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम के क्रियाकलाप और सुपरवीजन के लिए ये नीति बनाने, मार्गदर्शन और सलाह देने का काम यह टभ्म करेगी।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत यह परामर्श समिति गठित की गई है। इसमें सीएस अध्यक्ष होंगे। इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंऋालय भारत शासन के सचिव इसके सदस्य होंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक अथवा उनके प्रतिनिधि, गृ और वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव, महानिदेशक सर्ट इन, प्रबंध संचालक राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर के विभागाध्यक्ष,एनसीआईपीसी के प्रतिनिधि तथा एनआईसी के राज्य सूचना अधिकारी सदस्य बनाए गए है। सीएसआईआरटी के संचालक इसके सदस्य सचिव होंगे। पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सायबर पुलिस इसके सदस्य होंगे।

यह परामर्श समिति स्थाई होगी। समिति राज्य कम्प्यूटर सिक्युरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम के क्रियाकलाप की निगरानी करेगी।एससीएसआईआरटी के कार्यो की देखरेख, प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक नीति निर्माण और एससीएसआईआरटी को आवश्यक मार्गदर्शन तथा सलाह देने का काम भी यह परामर्श समिति करेगी।