सड़क हादसे में गोताखोर सहित पांच की मौत, एक ही परिवार के चार लोग पति-पत्नी-बेटा-बेटी सहित पूरा परिवार खत्म

544

सड़क हादसे में गोताखोर सहित पांच की मौत, एक ही परिवार के चार लोग पति-पत्नी-बेटा-बेटी सहित पूरा परिवार खत्म

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में नेशनल हाईवे 719 पर दर्दनाक सड़क हादसे में कंटेनर की टक्कर से एक बाइक पर सवार एक पूरे परिवार जिसमें पति पत्नी, बेटा बेटी और दूसरी बाइक पर सवार एक शख्स सहित कुल 5 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फूप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। घटना नेशनल हाईवे 719 पर टेढ़ी पुलिया के पास घटित हुई।

जानकारी के अनुसार सौरा गांव का रहने वाला 35 वर्षीय सुनील बघेल अपनी पत्नी सुनीता के साथ ही बेटा और बेटी को लेकर नवदुर्गा पूजन के लिए जा रहा था। उसी समय भिण्ड के गौरी किनारे का रहने वाला गोताखोर भोला खान भी अपनी बेटी को लेने इटावा जा रहा था। दोनों मोटरसाइकिल जब एनएच 719 पर टेढ़ी पुलिया के पास पहुंची उसी समय एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनमें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी जिससे बाइक सवार पांचों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। आपको बता दें मृतकों में भोला खान नाम का युवक भी शामिल है, जिसने अब तक कई डूबते लोगों की जान बचाई थी और रेस्क्यू कार्यों में आगे रहता था। अचानक हुई इस दुर्घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने घटना पर दुःख जताते हुए सरकार और प्रशासन को आढ़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि एक जांबाज गोताखोर के साथ ही पांच लोगों की मौत बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के चलते हो गई। ऐसे में अब शोक संवेदनाओं की जगह ठोस कदम इसको लेकर उठाने होंगे जिनमें बेहतर सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक मैनेजमेंट और हाइवे पर सख्त निगरानी शामिल है।