विक्रम विश्वविद्यालय के पाँच छात्रों ने कबाड़ से बनाया फ्लोर क्लीनर

लर्न बाय अर्न के अंतर्गत मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने किया इस उपयोगी यंत्र का निर्माण

745

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। नवाचार की ओर अग्रसर विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी- एसओईटी के मैकेनिकल इंजिनीयरिंग के तृतीय वर्ष के पाँच छात्रों ने कबाड़ का उपयोग करके फ्लोर क्लीनर का निर्माण किया है।

कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय हमेशा विद्यार्थियों को नवाचार हेतु प्रेरित करते रहे हैं।

विवि के कुलपति की प्रेरणा से लर्न बाय अर्न के अंतर्गत संस्था निदेशक डॉ गणपत अहिरवार के महनीय निर्देशन में कबाड़ से किये गए इस उपयोगी यंत्र का निर्माण मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र शुभम मौर्य, नीतीश त्रिपाठी, अक्षत सिंह, प्रतीक सिंह एवं अमित कुमार द्वारा श्रीमती अंजलि उपाध्याय पण्ड्या और शिवम शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया।

विनय विश्नोई का समन्वयन और कर्मचारी मनीष का सार्थक योगदान इस कार्य में रहा। इस तरह के फ्लोर क्लीनर का बाजार मूल्य 6000 रुपये से 15000 रुपये तक है।

विद्यार्थियों ने कबाड़ से इसका निर्माण कर दिया, जिसमें मात्र लगभग पाँच सौ रुपये व्यय हुए। विद्यार्थियों की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा आदि ने उन्हें बधाई दी।