वीसा पोरवाल जैन श्वेताम्बर तीर्थ की वर्षगांठ पर ध्वजा महोत्सव एवं स्वामी वात्सल्य कार्यक्रम संपन्न

649

वीसा पोरवाल जैन श्वेताम्बर तीर्थ की वर्षगांठ पर ध्वजा महोत्सव एवं स्वामी वात्सल्य कार्यक्रम संपन्न

Ratlam।शहर के शास्वत एवं प्रतिष्ठित जैन तीर्थ सागोदिया
की वर्षगांठ पर आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन ध्वजा महोत्सव संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में स्वामी वात्सल्य का लाभ समाज सदस्यों ने लिया।

संदर्भ में जानकारी देते हुए वीसा पोरवाल समाज के ट्रस्टी वरुण पोरवाल ने बताया कि वर्ष 2023 के मंदिर ध्वजारोहण चढावा के लाभार्थी परिवार श्रीचंद घांसी परिवार रहें,एवं स्वामी वात्सल्य 39 लाभार्थियों ने मिल कर लिया।त्रिदिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस पार्श्व पंच कल्याणक पूजन,द्वितीय दिवस अठारह अभिषेक,तृतीय दिवस सत्तर भेदी पूजन एवं ध्वजा चढ़ाने की विधि एवं सामूहिक चेत्यवंदन पश्चात स्वामी वात्सल्य आयोजित हुआ।

सभी ट्रस्टियों की उपस्थिति में ट्रस्ट के पूर्व सचिव डॉ अजय जैन ने लाभार्थी परिवार का ट्रस्ट की और से बहुमान किया।कार्यक्रम में 4 सौ से अधिक समाजजन उपस्थित रहें।