
Flag Hoisting Ceremony with Senior Citizens : वृद्धजनों के साथ ध्वजारोहण कर, दिलाई ‘लोकल फॉर वोकल’ की शपथ!
Ratlam : स्वतंत्रता दिवस पर रतलाम इकाई ने शहर के सिलावटों के वास स्थित वृद्धाश्रम में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वृद्धजनों के साथ झंडावंदन कर राष्ट्रगान गाया गया और सभी को ‘लोकल फॉर वोकल’ की शपथ दिलाई गई।

संस्था के आह्वान पर आयोजित इस कार्यक्रम में रतलाम इलेक्ट्रिक व्यापारी संगठन के व्यापारी बंधु भी शामिल हुए। रतलाम इकाई की और से वृद्धाश्रम के सभी वरिष्ठ नागरिकों को भोजन करवाया गया। मौके पर आश्रम संचालक सुरेंद्र सुरेका भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में रतलाम इकाई अध्यक्ष मुकेश पगारिया, सचिव जितेंद्र चोपड़ा, निलेश पोरवाल, सिद्धार्थ कोठारी, राजेंद्र दरड़ा, निलेश चोरड़िया, जयवंत कोठारी, जितेंद्र मेहता, अनिल कोठारी, राजेश रांका, अशोक छाजेड़, विपिन श्रीमाल, अक्षय संघवी, पार्षद धर्मेंद्र राका, राजेश पोरवाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहें!





