Flight Delayed Due to Fog : उत्तर भारत में कोहरे से इंदौर की कई फ्लाइट लेट!

132

Flight Delayed Due to Fog : उत्तर भारत में कोहरे से इंदौर की कई फ्लाइट लेट!

इंदौर-चंडीगढ़ और इंदौर-दिल्ली समेत कई फ्लाइट देर से रवाना हुई!

Indore : मौसम खराब होने का असर इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स पर भी पड़ रहा है। आज इंदौर एयरपोर्ट से आने-जाने वाली लगभग 6 फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से लेट चली। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में कोहरे के कारण अधिकतर फ्लाइट्स लेट हुई। कल देर रात तक इंदौर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के लेट आने का सिलसिला जारी रहा, जिससे इंदौर एयरपोर्ट से जाने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हुईं।

इंदौर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, आज इंदौर से जयपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E7274 सुबह 6:20 की जगह 7:15 बजे रवाना हुई। वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस की इंदौर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट IX2511 सुबह 7:50 की जगह लगभग 3 घंटे की देरी से 10:18 बजे रवाना हुई। इसी तरह, इंदौर से चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E959 सुबह 9:10 की जगह 10:49 बजे रवाना हुई।

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, दोपहर 12:40 बजे हैदराबाद के लिए रवाना होने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E2511 भी लेट हुई। एयर इंडिया एक्सप्रेस की इंदौर से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट IX 2513 दोपहर 3:50 की जगह आज शाम 6:20 बजे रवाना हुई।

बैंगलोर-इंदौर फ्लाइट लेट

बंगलौर से इंदौर आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX2511 आज दो घंटे की देरी से इंदौर पहुंची। यह फ्लाइट रोजाना सुबह 7:10 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरती है, लेकिन आज यह सुबह 9:17 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंची। बताया जा रहा है कि बंगलौर से इंदौर आने वाली यह फ्लाइट 13, 15, 16 और 17 जनवरी को भी अपने निर्धारित समय से लेट इंदौर पहुंची थी। इसके अलावा, दिल्ली से इंदौर आने वाली कुछ अन्य फ्लाइट्स भी आज लेट होने की सूचना है, हालांकि उनकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।