मतदाताओं को घर से बाहर नहीं निकाल पाए 9 मंत्री

427

मतदाताओं को घर से बाहर नहीं निकाल पाए 9 मंत्री

भोपाल: विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राजनीतिक दलो से लेकर चुनाव आयोग और जिलों में कलेक्टरों तक ने भरपूर प्रयास किए और कुल मतदान प्रतिशत बढ़ा भी लेकिन प्रदेश के नौ मंत्री जिन पर भारतीय जनता पार्टी ने दाव लगाया है वे अपने ही क्षेत्रों में मतदाताओं को बाहर निकालने में सफल नहीं हुए। इन उम्मीदवारों के क्षेत्रों में वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों के मुकाबले वर्ष 2023 में मतदान का प्रतिशत घट गया है।

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री से लेकर कई केन्द्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर सभाएं की। भाजपा ने बूथ सशक्तिकरण अभियान भी चलाया और पन्ना प्रभारियों ने मतदाताओं से घर-घर संपर्क किया लेकिन यह सारे प्रयास सफल नहीं हुए।

शिवराज कैबिनेट के नौ काबीना मंत्रियों के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान पिछले चुनाव की अपेक्षा घट गया।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने 33 में से 31 मंत्रियों को चुनाव लड़ाया है। शिवपुरी से विधायक और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था तो वहीं पार्टी ने मंत्री ओपीएस भदौरिया को मेहगांव से टिकिट नहीं दिया। बाकी सभी मंत्री चुनाव मैदान में है।

प्रदेश में कुल मतदान का प्रतिशत 77.15 रहा है जो वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावो से ही अधिक नहीं है बल्कि अब तक का सर्वाधिक रिकार्ड मतदान रहा है। प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल के निर्वाचन क्षेत्र बड़वानी में वर्ष 2018 के मुकाबले 5.25 फीसदी मतदान कम हुआ है। इसके बाद नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह के क्षेत्र में 2.12 प्रतिशत और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के क्षेत्र अंबेडकर नगर महू में 2.03 प्रतिशत मतदान कम हुआ है। इसके अलावा राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, विश्वास सारंग, तुलसीराम सिलावट, जगदीश देवड़ा, मीना सिंह मांडवे के विधानसभा क्षेत्रों में भी पिछले चुनावों की अपेक्षा मतदान प्रतिशत कम हो गया है। सीधी सी बात है कि या तो यहां मंत्रियों और पार्टी का मतदाताओं से सघन जनसंपर्क नहीं हुआ या फिर भाजपा और कांग्रेस दोनो के ही घोषणापत्र मतदाताओं को लुभाने में ज्यादा सफल नहीं हुए।

ये मंत्री अपने ही विधानसभा क्षेत्रों में नहीं बढ़ा पाए मतदान
रामखेलावन पटेल-बड़वानी-5.27
भूपेन्द्र सिंह- खुरई-2.12
उषा ठाकुर-महू-2.03
राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव-बदनावर-1.29
विश्वास सारंग- नरेला-0.53
तुलसीराम सिलावट- सांवेर-0.73
जगदीश देवड़ा-मल्हारगढ़-0.23
मीना सिंह मांडवे-मानपुर-0.09

इनके क्षेत्र में एक प्रतिशत भी नहीं बढ़ा मतदान
गोविंद सिंह राजपूत-
बृजेन्द्र प्रताप सिंह-
विजय शाह-
बिसाहूलाल सिंह-