DSP और Additional SP रेंक के अफसरों के तबादलों की सुगबुगाहट
भोपाल:
पुलिस निरीक्षकों और कार्यवाहक निरीक्षकों के बाद अब डीएसपी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेंक के अफसरों के तबादलों की सुगबुगाहट तेज हो गई है। राज्य पुलिस सेवा के करीब पौने दो सौ अफसर तबादला आदेश से प्रभावित हो सकते हैं।
सूत्रों की मानी जाए तो एसपीएस अफसरों के तबादलों को लेकर पुलिस मुख्यालय के बाद गृह विभाग में भी मंथन हो चुका है। माना जा रहा है कि डीएसपी रेंक के लगभग 95 पुलिस अफसरों के तबादले होंगे। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेंक के 75 अफसरों के नाम तबादला सूची में शामिल बताए जाते हैं। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 31 जनवरी 2024 तक जिन अफसरों को एक ही जिले में तीन साल या पिछले चार साल में तीन साल पूरे हो रहे हैं, उनको स्थानांतरित करने के आदेश दिए है। इनके तबादले भी 31 जुलाई से पहले किए जाने हैं।
इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली है। अब जल्द ही गृह विभाग से इनके भी तबादला आदेश जारी हो सकते हैं।