FM in Vegetable Market : देश की वित्त मंत्री सब्जी खरीदने भी जाती हैं, विश्वास नहीं हो तो देख लो!

मंडी में अचानक सब्जी खरीदने पहुंच गईं देश की वित्त मंत्री सीतारमण, जानें क्या खरीदा

2786

देखिए सब्जी मंडी का वीडियो

Chennai : यदि लोगों को ये ग़लतफ़हमी हो कि देश के मंत्री बाजार नहीं जाते तो उन्हें महंगाई का पता नहीं चलता, तो ये गलत है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी सब्जी खरीदने जाती हैं और भावताव भी करती हैं। ये सच्चाई एक वीडियो से सामने आई जो खुद वित्त मंत्री के ट्विटर हेंडल से जारी किया गया।

WhatsApp Image 2022 10 09 at 11.17.39 AM 1

एक वीडियो जमकर वायरल हुआ है, जिसमे निर्मला सीतारमण शनिवार को चेन्नई के मायलापुर बाजार की सब्जी मंडी में खरीदारी करती नजर आ रही हैं। वित्त मंत्री को मंडी में सब्जी खरीदते देख लोग हैरान रह गए। इस दौरान उन्होंने सब्जी वालों और वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की। वित्त मंत्री के सब्जी खरीदने का वीडियो उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जारी किया गया है।

इस वीडियो में निर्मला सीतारमण को शकरकंद खरीदते देखा जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने करेला भी खरीदी है। वित्त मंत्री ऐसे समय सब्जी मंडी पहुंची, जब देश में पिछले कुछ महीनों से मुद्रास्फीति लगातार बढ़ रही है। इसके चलते देश में खाने-पीने और तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं, रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिर गया है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया निचले स्तर को छूते हुए 82 के स्तर पर फिसल गया।

मुद्रास्फीति संभाले जाने लायक
एक हफ्ते पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि देश में मुद्रास्फीति का मौजूदा स्तर संभाले जाने लायक स्थिति में है। उनकी यह टिप्पणी भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से नीतिगत ब्याज दर रेपो में 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के बाद आई है। रिजर्व बैंक ने मुद्रास्फीति के ऊंचे स्तर को देखते हुए रेपो दर बढ़ाकर 5.90 प्रतिशत कर दी है। सीतारमण ने कहा था, “मुद्रास्फीति का स्तर संभाले जाने लायक है। देश में मुद्रास्फीति का स्तर अगस्त में सात प्रतिशत रहा। रिजर्व बैंक ने मौजूदा हालात में चालू वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति के 6.7 प्रतिशत पर रहने का अपना पूर्वानुमान बरकरार रखा है। वित्त मंत्री ने कहा था कि देश की आर्थिक गतिविधियां इस समय मजबूती के दौर में हैं।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर हमला
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने तांत्रिक और अंक शास्त्र के जानकारों की सलाह पर न केवल राज्य सचिवालय जाना बंद कर दिया है, बल्कि लंबे समय तक महिलाओं को अपने मंत्रिमंडल में शामिल भी नहीं किया। सीतारमण ने यह भी दावा किया कि केसीआर के नाम से जाने जाने वाले राव ने तांत्रिकों की सलाह पर अपनी पार्टी का नाम बदल लिया।