CM डॉ यादव के आदेश का पालन गृह नगर में,धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर निकालना प्रारंभ

1783

CM डॉ यादव के आदेश का पालन गृह नगर में,धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर निकालना प्रारंभ

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: CM डॉ मोहन यादव के आदेश का पालन उनके गृह नगर में शुरू हो गया है।धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर निकालना प्रारंभ हो गए है। अच्छी बात यह है कि धर्मस्थल से प्रतिनिधियों/धर्म गुरुओं ने स्वयं लाउड स्पीकर्स
निकलवाए।

इसके पहले SP द्वारा दिए निर्देश अनुसार शहर/ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त थाना प्रभारीगण ने धर्म गुरुओं व प्रतिनिधियों को गृह विभाग द्वारा जारी आदेशो से अवगत कराया। उन्होंने धर्मस्थलो पर लाउडस्पीकर के प्रयोग के संबंध में जारी दिशा निर्देशो का सख्ती से पालन करने की समझाईश दी। समझाईश उपरांत धर्मस्थल से प्रतिनिधियों/धर्म गुरुओं ने स्वयं लाउड स्पीकर्स निकलवाए।

बता दे कि गृह विभाग के द्वारा दिनांक 13.12.23 को धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों में ध्वनि विस्तारक यंत्रो (लाउडस्पीकर/डी० जे०/सम्बोधन प्रणाली) के अनियंत्रित व नियम विरुद्ध प्रयोग पर नियंत्रण/कार्यवाही हेतु जारी दिशा निर्देश जारी किये गए।

WhatsApp Image 2023 12 15 at 2.24.57 PM

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा शहर व ग्रामीण थाना क्षेत्रों में सभी धर्म/समाज के गुरु व प्रतिनिधियों की बैठक ली जाकर गृह विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश की जानकारी साझा करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में उज्जैन शहर/ग्रामीण क्षेत्रों के नगर पुलिस अधीक्षक/अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारीगण द्वारा हिंदू, मुस्लिम एवं सिख समाज के धर्म गुरुओं/प्रतिनिधियों की बैठक ली जाकर सभी धार्मिक प्रतिनिधियों को अपने-अपने धर्मस्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग के संबंध में दिए गए निर्देशो से अवगत करवाया गया व जारी आदेशों का पालन करने हेतु समझाईश दी गई थी।

समझाईश उपरांत धर्म गुरुओं/प्रतिनिधियो द्वारा अपने अपने धर्म स्थलों से स्वयं लाउड स्पीकर निकलवाए जाकर उज्जैन पुलिस/प्रशासन का सहयोग प्रकट किया।