Food Safety Officer Took Samples : खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जिले के विभिन्न संस्थानों से लिए सैंपल!

241

Food Safety Officer Took Samples : खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जिले के विभिन्न संस्थानों से लिए सैंपल!

Ratlam : आगामी त्यौहारों को देखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिलावट के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा ने मंगलवार को विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए।

क्षेत्र के तालोद गांव में स्थित सेठिया मावा भट्टी से मावा, बरखेड़ा कला स्थित मेहता ट्रेडर्स से बादाम, साबूदाना और चावल एवं शुभम किराना से बेसन एवं रिफाइंड सोयाबीन तेल के नमूने लिए कमलेश जमरा ने बताया कि सभी नमूने भोपाल राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए हैं जहां से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी खाद्य सुरक्षा अधिकारी जमरा ने सभी खाद्य संस्थानों को अपने परिसर में स्वच्छता बनाए रखने एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों के संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए!