
Food Safety Officers Collect Samples : खाद्य एवं औषधि अधिकारियों ने लिए घी, तेल, मसाले और चावल के सैम्पल!
Ratlam : खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को शहर में किराना दुकान और दूध डेयरियों का निरीक्षण किया। उन्होंने शहर के डालूमोदी बाजार स्थित गोकुल डेयरी से घी, बाजना बस स्टैंड स्थित देवनारायण दूध डेयरी से घी और टाटानगर स्थित चारभुजा ट्रेडर्स से तेल और मसालों के सैम्पल लिए।

इसी प्रकार जावरा स्थित सुहाना होटल से सब्जी का तड़का, सेव टमाटर की सब्जी, रिफाइंड सोयाबीन तेल, एवं दही तथा हुसैन टेकरी स्थित उस्मान ट्रेडर्स से बासमती चावल एवं उड़द दाल के सैम्पल लिए इसके साथ ही बामनखेड़ा स्थित अली हुसैनी स्वीट्स से सोहन हलवा का सैम्पल लिया अधिकारियों ने दुकान संचालकों को परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के भी निर्देश दिए!






