खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने विभिन्न खाद्य संस्थानों का किया निरीक्षण, 4 संस्थानों से लिए सेम्पल!
Ratlam/ jaora : मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जावरा शहर में धाकड़ चौराहा पर निरीक्षण कार्यवाहीं की गई। मां ट्रेडर्स से करतार शुद्ध घी, बेसन, चावल के नमूने लिए, श्री श्याम रेस्टोरेंट से सेव, सोयाबीन तेल, बेसन, मैदा, मिठाई के नमूने लिए गए, न्यू धाकड़ ट्रेडर्स से एम आई गोल्ड रिफाइंड सोयाबीन तेल, मक्खन मलाई चायपत्ती, मूंग दाल, चना दाल, तेल के नमूने लिए एवं बालाजी रेस्टोरेंट से मिठाई, मैदा, तेल, सेव के नमूने लिए गए सभी नमूने जांच हेतु भोपाल स्थित राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए जहां से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बघेल एवं प्रीति मंडोरिया द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि आगे भी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा जागरूकता अभियान के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के बच्चों को खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट की जांच कैसे करें उसकी जानकारी प्रदान की गई। मैजिक बॉक्स से जांच कर बताया गया।