खाद्य सुरक्षा अधिकरियों ने खाद्य संस्थानों से लिए खाद्य सामग्री के सेम्पल!

30 हजार रुपए का मावा, 38 हजार रुपए की लाल मिर्च को किया जप्त!

548

खाद्य सुरक्षा अधिकरियों ने खाद्य संस्थानों से लिए खाद्य सामग्री के सेम्पल!

Ratlam : कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार के निर्देश पर खाद्य एवम औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकरियों द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जावरा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न खाद्य संस्थानों का निरीक्षण कर दूध एवम दूध से बने खाद्य पदार्थो के साथ ही अन्य खाद्य पदार्थो के नमूने लिए।

अधिकारियों के दल ने शुक्ला मावा भट्टी ग्राम मोर्या से मावे के 2 नमूने लिए, कंचनश्री दूध डेयरी बेगमपुरा से गाय के दूध के 2 नमूने लिए।

एडवांस मार्केटिंग आजाद चौक से उमंग घी और सिल्वर कॉइन सनफ्लावर ऑयल के नमूने, रवि ट्रेडर्स खाचरोद रोड़ जावरा से लाल मिर्च पाउडर और सेव की मिर्च पाउडर के नमूने लिए गए। साथ ही मिलावट की शंका में 38 हजार रूपए मूल्य की मिर्च पाउडर भी जप्त की गई। इसके बाद गुरुकृपा मिष्ठान भंडार से मावा और बूंदी लड्डू के नमूने लिए गए। साथ ही मावे में मिलावट की शंका में 30 हजार रूपए मूल्य का मावा जप्त किया गया।

लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए जहा से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएंगी। सभी संस्थानों को परिसर में स्वच्छता बनाए रखने एवम गुणवात्तायुक्त खाद्य पदार्थो के संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए गए। कार्यवाहीं खाद्य सुरक्षा आधिकारी ज्योति बघेल एवम प्रीती मंडोरिया द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत आगे भी कार्यवाहीं जारी रहेंगी।