खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्री के नमूने लिए

856

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्री के नमूने लिए 

 

 

 

Ratlam : कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में आगामी त्यौहार को देखते हुऐ खाद्य एवम औषधि प्रशासन रतलाम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा शहर से लेकर गांव तक मिलावट के विरूद्ध लगातर कार्यवाही की जा रही हैं ताकि आमजन को अच्छे से अच्छा एवम गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके।

 

मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा द्वारा रतलाम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर खाद्य संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया एवम् विभिन्न खाद्य पदार्थो के नमूने लिए गए।धनजीभाई का नोहरा स्थित समता सेवा सोसाइटी जहा पर पापड़ और मसालो का निर्माण किया जाता हैं वहा से मूंग पापड़,हल्दी पाउडर और मिर्च पाउडर के नमूने लिए गए।चौमूखीपूल स्थित कन्हैया स्वीट्स के निर्माण स्थल धनजीभाई के नोरा से कलाकंद एवम् वही पर स्थित घासीराम स्वीट्स एवम नमकीन से मिल केक,सैलाना बस स्टैंड स्थित योगेश स्वीट्स कार्नर से सेव,अल्कापुरी चौराहा स्थित एसएम नमकीन से सेव और बेसन तथा राठौड़ रेस्टोरेंट से बाल ग्वाला रसगुल्ले के नमूने लिए गए।

IMG 20230829 WA0125

लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए।जहा से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमनुसार कार्यवाही की जाएंगी। सभी संस्थानों को स्वच्छता बनाए रखने एवम गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों के निर्माण संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए गए।आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।