Food Safety Teams Conduct Sampling : खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों से लिए नमूने!
Ratlam : आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन मध्य प्रदेश के आदेश एवम् कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दीपावली तथा आगामी त्यौहारों को देखते हुए मिलावट के विरुद्ध कार्यवाहीं करते हुए 4 प्रतिष्ठानों से सेंपल लेकर जांच हेतु भोपाल भेजें हैं। इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बघेल ने बताया कि मंगलवार को रतलाम शहर में कार्यवाहीं करते हुए बाजना बस स्टैंड स्थित गंगा स्वीट्स एंड नमकीन से पेड़े और सेव के नमूने, गंगा रेस्टोरेंट से घी और मिठाई के नमूने, हरमाला रोड़ स्थित जय महाकाल नमकीन से मिक्सचर और सोयाबीन तेल के नमूने लिए तथा आशीर्वाद नमकीन से मावा का नमूना लिया गया।
प्रीति मंडोवरा ने बताया कि लिए गए सभी नमूने जांच हेतु भोपाल स्थित राज्य खाद्य परिक्षण प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। जहां से प्राप्त जॉच रिर्पोट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाहीं की जाएगी। मंडोवरा ने कहा कि आगे भी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।