Footpath Market : इस दिवाली सड़क किनारे व्यापार करने वाले खुश हुए!  

दो साल कोरोना की मार झेल चुके है ये गरीब व्यापारी!

856

Footpath Market : इस दिवाली सड़क किनारे व्यापार करने वाले खुश हुए!  

Indore : दीपावली त्यौहार पर इस बार फुटकर व्यापारियों के चेहरे पर भी रौनक आई। सड़क किनारे लगने वाली दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदी की। यहां तक कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव और पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ने भी इनसे खरीदारी की। इससे न सिर्फ इन गरीब परिवारों को अच्छी आमदनी हुई, बल्कि उन्होंने भी उत्साह से त्यौहार मनाया।

सड़क पर फुटकर व्यापार करने वाले लोगों के लिए कोरोना काल किसी मुसीबत से कम नहीं था। पिछले दो सालों में फुटकर व्यापार भी काफी प्रभावित हुआ। लेकिन, इस बार बाजारों में बढ़ती भीड़ का उन्हें फायदा मिला और लोगों ने जमकर खरीदी की। नगर निगम, जिला प्रशासन का भी फुटकर व्यापारियों को काफी सहयोग मिला। निगम द्वारा भी फुटकर व्यापार करने वालों पर नियमों के उल्लंघन से संबंधित कोई कार्रवाई नहीं की गई।

IMG 20221025 WA0037

त्यौहार का सीजनल कारोबार

फुटकर व्यापारी त्यौहार के मौके पर सीजनल व्यापार करके सड़क किनारे अपनी दुकान लगाते हैं। इस दौरान व्यापार कर वह साल भर का अपना भरण-पोषण इसी व्यापार से जुटाते हैं। इस दिवाली भी सड़क किनारे दीये, लक्ष्मीजी का पाना, पताशे, धानी, लक्ष्मी की मूर्ति, हार-फूल और ऐसी तमाम पूजन सामग्री के सामानों को लेकर शहर के अलग-अलग कोनों पर बाजार लगे। ग्राहकों ने ही फुटकर मार्केट से जमकर खरीदी की।

IMG 20221025 WA0034

इन क्षेत्रों में लगे बाजार 

शहर का राजवाड़ा इस बार सबसे ज्यादा देखने योग्य रहा। जहां लाखों की संख्या में लोग पहुंचे और फुटकर व्यापारियों से जमकर खरीदी की। इसके अलावा रोबोट चौराहा, चोइथराम मंडी, मल्हारगंज, एयरपोर्ट रोड, विजय नगर के कुछ हिस्से, राजेंद्र नगर, राहु के कुछ स्थानों पर भी फुटकर व्यापारियों ने सड़क किनारे दुकान लगाई। फुटकर व्यापारियों को इस त्यौहार अच्छी आमदनी हुई।

फुटकर व्यापारियों से खरीदी

गरीब तबके के होने के चलते फुटकर व्यापारी से शहरवासियों को सहानुभूति भी रहती है और यहां माल सस्ता भी मिलता है। लिहाजा ग्राहकों की यह बाजार पहली पसंद होते है। वही इससे अछूते जनप्रतिनिधि भी नहीं है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव , सांसद शंकर लालवानी, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, कैलाश विजयवर्गीय जैसे बड़े नेताओं ने भी फुटकर व्यापारियों से दिए, धानी ,पतासे, और अन्य पूजन सामग्री के सामान खरीदें। ताकि उनकी गुजर-बसर और उनकी दिवाली भी रोशन हो सके।