रणजी चैंपियन एमपी क्रिकेट टीम के जोरदार स्वागत के लिए इंदौर तैयार

586

इंदौर. पहली बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनने का इतिहास रचने वाली मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम आज शाम 5.30 बजे देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर पहुंच रही है. इंदौरियन की परंपरा के अनुसार, हर क्रिकेट प्रशंसक और अन्य खेल अधिकारी टीम का जोरदार स्वागत करने के लिए तैयार हैं। इंदौर पहुंचने के बाद टीम खजराना मंदिर जायगी और उसके बाद वे होल्कर स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एक भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित कर रहा है। रविवार की रात टीम के सदस्यों ने केक काटकर बेंगलुरु में अपनी जीत का जश्न मनाया और कोच चंद्रकांत पंडित के साथ पूरी रात का आनंद लिया।

एमपी टीम को सही दिशा में तैयार करने के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले पंडित के प्रयास की टीम के सभी सदस्यों ने सराहना की। केंद्रीय कैबिनेट मंत्री ज्योतिर्दित्य सिंधिया ने विशेष रूप से टीम को शुभकामनाएं भेजीं और भविष्य में टीम को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इंदौर संभागीय क्रिकेट संघ भी इसी कड़ी में सम्मान समारोह का आयोजन करेगा।