खंडवा उपचुनाव के लिए खरगोन की दो विधानसभा में लाल मिर्च बनी शुभंकर

853

भोपाल: खंडवा लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने खरगोन जिला प्रशासन ने नायाब तरीका ढूंढा है। खरगोन की फेमस लाल मिर्च को लोकसभा क्षेत्र में आने वाले भीकनगांव और बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के लिए शुभंकर घोषित किया गया है। इसमें यह तय हुआ है कि मतदाताओं को भावनात्मक रूप से चुनाव से जोड़ने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा खरगोन की लाल मिर्च को लोकसभा उपनिर्वाचन में शुभंकर के तौर पर उपयोग किया जाएगा ताकि मतदाताओं को लाल मिर्च बार-बार मतदान के लिए प्रेरित कर सके।

एशिया की दूसरे सबसे बड़े नम्बर की मिर्चमण्डी ग्राम बैड़िया विकासखण्ड बड़वाह में स्थित है। इसी कारण ऐसा पहली बार हुआ है कि खरगोन में किसी फसल का शुभंकर के लिए चुना गया है। आमतौर पर किसी भी लोकप्रिय वस्तु, उत्पाद, व्यक्ति या पशु के आम नागरिकों में अधिक लोकप्रिय होने पर उसका उपयोग शुभंकर या पहचान के तौर पर किया जाता है। शुभंकर को हमेशा से भाग्य के लिए शुभ माना जाता है। इसी उद्देश्य से लाल मिर्च को जिला निर्वाचन कार्यालय खरगोन ने लोकसभा उपनिर्वाचन में शुभंकर बनाया है। खरगोन में लाल मिर्च की पहचान आम नागरिकों में सालों से है। इस शुभंकर का विमोचन कर दिया गया है। एक जिला एक उत्पाद के तहत भी लाल मिर्च की पहचान बनी है। कपास के बाद खरगोन जिले की सबसे महत्वपूर्ण नगदी फसल मिर्च है जिसका साल-दर-साल क्षेत्र में उत्पादन बढ़ रहा है।

लाल मिर्च ऐसे संदेश देगी वोटिंग का

शुभंकर के रूप में निमाड़ लाल मिर्च यह संदेश दे रही है कि आपकी आवाज आपका मत है। इसलिए मतदान अवश्य करें। मतदान करने से आपके क्षेत्र में मेरे जैसी खुशहाली छा जाएगी एवं अपने इस अधिकार का उपयोग कर आपके चेहरों पर लालिमा आएगी। शुभंकर की प्रतिकृति में मतदान दिनांक 30 अक्टूबर, 2021 (शनिवार) एवं मतदान का समय प्रात: 7 से सायं 6 बजे तक अंकित है।