Oxygen की उपलब्धता तथा प्रबंधन के लिए राज्य शासन ने वरिष्ठ अधिकारियों का कार्यदल गठित किया

516

भोपाल: राज्य शासन ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए, ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा प्रबंधन करने के लिए अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मलय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक कार्य दल गठित किया है।

इस कार्यदल में आयुक्त परिवहन मुकेश जैन, सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग पी नरहरि, सदस्य सचिव मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग स्वतंत्र कुमार सिंह और प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विस कॉरपोरेशन जे विजय कुमार को सदस्य बनाया गया है।

WhatsApp Image 2022 01 07 at 10.16.40 PM
उपरोक्त कार्य दल की जा रही कार्रवाई से समय-समय पर अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को स्थिति से अवगत कराता रहेगा।