महाकाल लोक में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गर्मी व वर्षा से बचाव के लिए की गई छाया की व्यवस्था
उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट
उज्जैन: उज्जैन में जब से श्री महाकालेश्वर मंदिर के समीप श्री महाकाल महालोक का लोकार्पण हुआ है, उज्जैन में श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन के साथ साथ श्री महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालुओं में भारी इज़ाफा हुआ है। अब श्री महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालुओं को बारिश व धूप से परेशानी नहीं होगी।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने भक्तों की सुविधा के लिए छाया घर की व्यवस्था की।
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि श्रावण-भादौ माह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में कतार में लगे श्रद्धालुओं को बारिश और धूप से बचाने के लिए पहली बार छाया घर बनाए हैं।
देखिए वीडियो-
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा वर्तमान के मौसम को देखते हुए श्री महाकाल महालोक में आने वाले भक्तों हेतु छाया की व्यवस्था की गई है।
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री सन्दीप सोनी ने बताया कि, श्रावण माह में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गर्मी व वर्षा काल से बचाव के लिए छाया की व्यवस्था की गई है। जिससे श्रद्धालुओ का वर्षा से बचाव हो सकेगा व निर्विघ्न रूप से दर्शन हो सकेंगे।