नाग पंचमी पर भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए मध्य रात्रि में पट खुले, श्रद्धालुओं का ताता

महंत श्री विनित गिरी महाराज ने विधि विधान से किया भगवान नागचंद्रेश्वर का पूजन

1002

नाग पंचमी पर भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए मध्य रात्रि में पट खुले, श्रद्धालुओं का ताता

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

उज्जैन : साल में एक बार नाग पंचमी के अवसर पर खुलने वाले भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के पट रात्रि 12 बजे शुभ मुहूर्त में खोले गए । मंदिर के पट खुलने के बाद सर्वप्रथम पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत श्री विनीत गिरी महाराज ने विधि-विधान से श्री नागचंद्रेश्वर भगवान का पूजन अर्चन किया ।

इस अवसर पर मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह , प्रशासक श्री संदीप कुमार सोनी , समिति सदस्य श्री राजेन्द्र शर्मा ‘गुरु ‘और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे ।

WhatsApp Image 2023 08 21 at 10.17.24 AM

श्री नाग चंद्रेश्वर की प्रतिमा के पूजन के पश्चात श्री नागचंद्रेश्वर के शिवलिंग का पूजन और अभिषेक किया गया ।

पूजन अर्चन के बाद भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए । साल में एक बार खुलने वाले भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए कल शाम से ही कतार में लगकर श्रद्धालु पट खुलने का इंतजार कर रहे थे ।