IPS Service Meet में पहली बार सभी रिटायर्ड अफसरों को भेजा था न्यौता, इन अफसरों ने भी दी प्रस्तुति!

290

IPS Service Meet में पहली बार सभी रिटायर्ड अफसरों को भेजा था न्यौता, इन अफसरों ने भी दी प्रस्तुति!

भोपाल: IPS Service Meet में पहली बार ऐसा हुआ जिसमें देश भर में रहने वाले मध्य प्रदेश कॉडर के रिटायर्ड अफसरों को भी न्यौता भेजा गया। इससे पहले तक भोपाल में ही रहने वाले रिटायर्ड अफसरों को मीट में निमंत्रण भेजा जाता रहा है। इस बार न सिर्फ इन्हें निमंत्रण भेजा गया, बल्कि उनसे आग्रह भी किया कि वे किसी ने किसी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दें। इसके चलते कई रिटायर्ड अफसरों ने कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति भी दी।

इस बार आईपीएस सर्विस मीट में यह प्रयास हुआ कि ज्यादा से ज्यादा अफसर इसमें हिस्सा लें। साथ ही रिटायर्ड अफसर भी अपनी बिरादरी के नए अफसरों से मुलाकात करें और कार्यक्रम में शामिल हों। इस मंशा के साथ ही डीजीपी कैलाश मकवाना और आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि गुप्ता ने तय किया कि इस बार वे मध्य प्रदेश कॉडर के सभी रिटायर अफसरों को भी निमंत्रण भेजेंगे। साथ ही मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में रहने वाले रिटायर्ड अफसरों से संबंधित जिले के पुलिस अफसरों से संपर्क करवाकर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहेंगे। डीजीपी और एसोसिएशन के अध्यक्ष की यह प्रयास रंग लाया और कई रिटायर्ड अफसर इस मीट में शामिल हुए।

रिटायर्ड डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि यह पहला अवसर है जब भोपाल के बाहर रहने वाले रिटायर्ड आईपीएस अफसरों को भी मीट में पुलिस मुख्यालय की ओर से आमंत्रित किया गया। साथ ही संबंधित जिलों के अफसरों से भी कहा गया कि वे रिटायर्ड अफसरों को आमंत्रित किया गया। इसके अलावा यह भी आग्रह हम जैसे रिटायर्ड अफसरों से किया गया कि वे कार्यक्रम के किसी न किसी इवेंट में भाग जरुर लें। मैंने फैशन शो में वाक किया, मेरे साथ इंदौर पुलिस के एडिश्नल सीपी मनोज श्रीवास्तव भी थे। इसी तरह पूर्व डीजीपी सुधीर सक्सेना ने भी इस मीट में गर्मजोशी के साथ हिस्सा लिया। उन्होंने गानों पर अपनी प्रस्तुति दी।