पहली बार एक माह में 315 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण

मालवा-निमाड़ के तीन सप्ताह से मांग 6 हजार मैगावॉट पार

416
Electricity Rates Reliefसब्सिडी

पहली बार एक माह में 315 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण

इंदौर। मालवा-निमाड़ में किसी भी वर्ष के दौरान किसी भी माह में पहली बार 315 करोड़ यूनिट बिजली का ऐतिहासिक वितरण हुआ है। नवंबर माह में बिजली का रिकॉर्ड मांग रही। तीन सप्ताह से मांग 6 हजार मैगावॉट के पार बनी हुई है, नवंबर माह के दौरान मालवा-निमाड़ के इंदौर सहित 15 जिलों में 315 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि इस बार रबी की बिजली मांग उच्च स्तर पर है, इसी के साथ घरेलू, गैर घरेलू मांग, औद्योगिक उच्चदाब बिजली मांग भी पर्याप्त होने से कुल मांग बढ़ी हुई है। पिछले तीन सप्ताह से मांग 6000 मैगावाट के पार चल रही है, यह भी अत का रिकॉर्ड है। एक दिन मांग लगभग 6400 मैगावॉट के करीब भी पहुंच चुकी है। श्री तोमर ने बताया कि मांग के अनुसार ही सिंचाई के लिए दैनिक 10 घंटे और अन्य सभी वर्ग के बिजली उपभोक्ताओं के लिए 24 घंटे आपूर्ति की जा रही है। श्री तोमर ने बताया कि नवंबर के माह में औसत साढ़े दस करोड़ यूनिट दैनिक बिजली वितरण हुआ है। इस तरह माह के दौरान 315 करोड़ यूनिट बिजली बुधवार शाम तक वितरित हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान इंदौर जिले में सबसे ज्यादा 1.55 करोड़ यूनिट बिजली वितरण शामिल है। इसके बाद धार जिले में 1.50 करोड़ यूनिट, उज्जैन जिला 1.16 करोड़ यूनिट, देवास जिले में 1.03 करोड़ यूनिट, खरगोन जिले में 97 लाख यूनिट बिजली का वितरण हुआ है। रतलाम जिले में 77 लाख यूनिट बिजली का एक दिन में वितरण हुआ है। श्री तोमर ने बताया कि बुधवार को अधिकतम बिजली मांग 6321 मैगावाट दर्ज की गई।