
MP कांग्रेस में पहली बार, जिला अध्यक्ष और AICC अब सीधे कनेक्ट रहेंगे, दिल्ली ने भेजा कॉर्डिनेटर, PCC से 2 पदाधिकारी भी रहेंगे साथ
भोपाल
प्रदेश में पहली बार, जिला अध्यक्ष और एआईसीसी अब दोनों सीधे कनेक्ट रहेंगे, इसके लिए एआईसीसी ने प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर में कनेक्ट सेंटर शुरू कर दिया है। इस सेंटर पर जिला अध्यक्षों को अपने हर काम काज की रिपोर्ट देना होगी। यहां पर एआईसीसी ने कॉर्डिनेटर बनाकर राजस्थान के एक युवा नेता को भेजा है। इनके साथ प्रदेश कांग्रेस ने दो अपने भी पदाधिकारी इन्हें दिए हैं। कनेक्टर सेंटर के जरिए जिला अध्यक्ष की रीच सीधे एआईसीसी तक होगी।
रविवार को दिल्ली में हुई जिला अध्यक्षों की बैठक में यह साफ कर दिया है कि संगठन अब जिलों में उन्हें सबसे ज्यादा ताकतवर बनाएगा। इसके लिए वे पीसीसी के साथ तो सीधे जुड़े ही रहेंगे और अपनी गतिविधियों और पार्टी कार्यक्रम के लिए पीसीसी को अपडेट देते रहेंगे, लेकिन इसके साथ ही उन्हें पहली बार एआईसीसी से सीधे जोड़ा जा रहा है। जिला अध्यक्ष अपनी बात और पार्टी की गतिविधियों को सीधे एआईसीसी तक पहुंचा सकेंगे। इसके लिए एआईसीसी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कनेक्ट सेंटर खोला है। जिसमें एआईसीसी ने राजस्थान के भूपेंद्र सिंह पुरावत को कॉर्डिनेटर के रूप में यहां पर भेजा है। उनके सहयोग के लिए उपाध्यक्ष राजीव सिंह और गौरखी बैरागी को जिम्मेदारी दी गई है।
*आज जबलपुर में कांग्रेस का हल्ला बोल*
एआईसीसी ने प्रदेश कांग्रेस और जिला अध्यक्षों को यह भी निर्देश दिए हैं कि पांच सितंबर तक सभी जिलों में वोट चोरी पर रैली और प्रदर्शन किया जाए। जिसमें संभागीय मुख्यालयों पर प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी शामिल होंगे। जबकि जिलों में जिला अध्यक्ष और वहां के स्थानीय नेता इसमें शामिल रहेंगे। जबलपुर में मंगलवार को रैली निकाली जाएगी। इसके बाद भोपाल में 28 अगस्त को प्रदर्शन होगा, 31 अगस्त को मंदसौर में, एक सितंबर को इंदौर में प्रदर्शन होगा। दो सितंबर को विदिशा में वोट चोरी को लेकर रैली आयोजित होगी।




