रतलाम के इतिहास में पहली बार निकली एसी भव्य और विराट कलश यात्रा

ड्रोन से पुष्प वर्षा रही आकर्षण का केंद्र,हजारों माता-बहने सिर पर कलश लेकर हुई शामिल

2459

WhatsApp Image 2023 10 01 at 9.58.45 PM 2

रतलाम के इतिहास में पहली बार निकली एसी भव्य और विराट कलश यात्रा

Ratlam : चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रसिद्ध कथावाचक सुश्री जया किशोरी के मुखारविंद से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के पूर्व रतलाम के इतिहास में पहली बार भव्य एवं विराट कलश यात्रा निकाली गई।इसमें हजारों माता-बहने सिर पर कलश लिए शामिल हुई। कलश यात्रा पर पहली बार ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई,जो सर्वत्र आकर्षण का केंद्र रही।

IMG 20231002 WA0050

यात्रा का शुभारंभ जैन स्कूल से फाउंडेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने कलश पूजा कर किया।इसके बाद काश्यप ने सिर पर भागवत पौथी धारण कर समिति सदस्य मोहनलाल भट्ट को प्रदान की।वे सपत्नीक भागवत पौथी एवं कलश के साथ रथ में सवार हुए।इसके बाद काश्यप ने बाजना बस स्टैंड से भगवा ध्वज दिखाकर कलश यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया।

IMG 20231002 WA0051

कलश यात्रा जैन स्कूल, बाजना बस स्टैंड से आरंभ होकर चांदनी चौक, तोपखाना,बजाज खाना, गणेश देवरी,डालूमोदी बाजार,पैलेस रोड,नगर निगम,मेहंदी कुई बालाजी मंदिर,छत्रीपुल होकर बीमा अस्पताल के पास से होते हुए अंबेडकर ग्राउंड कथा स्थल पर पहुंची।

IMG 20231002 WA0052

 

कलश यात्रा का मार्ग में जगह-जगह मंचों से विभिन्न धार्मिक, व्यापारिक,सामाजिक संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।कलश यात्रा में आगे-आगे गजराज,ऊंट एवं अश्वारोही धर्म ध्वजा लिए चल रहे थे।इसके पीछे ढोल वाहिनी,बैंड,डीजे सहित रथ में सवार होकर राधा-कृष्ण जी के प्रतीक भी शामिल हुए।कलश यात्रा के पूरे मार्ग में ड्रोन द्वारा विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई।जिससे शहरवासियों में कौतूहल बना रहा।मार्ग में यात्रा का फाउंडेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा,गुजरात के भावनगर विधायक जीतूभाई वाघानी एवं वडोदरा विधायक केयूर भाई,जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय,जिला संयोजक बजरंग पुरोहित,आयोजन समिति सदस्य कन्हैयालाल मौर्य,गोविंद काकानी, मनोहर पोरवाल,निर्मल लुनिया,प्रेम उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय,मुन्नालाल शर्मा,संजय व्यास और सिद्धार्थ काश्यप आदि असंख्य लोगों ने स्वागत किया।यात्रा से शहर का वातावरण धर्ममय हो गया।