आरक्षक की गुण्डागर्दी पर दुसरे दिन भी ग्रामीणजनों में आक्रोश, थाने में टेबल पर शव रखकर किया विरोध प्रदर्शन!

मामला आरक्षक के चांटे मारने पर तनाव में आकर युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का!

514

आरक्षक की गुण्डागर्दी पर दुसरे दिन भी ग्रामीणजनों में आक्रोश, थाने में टेबल पर शव रखकर किया विरोध प्रदर्शन!

Ratlam : आरक्षक की गुंडागर्दी के खिलाफ समाजजन व ग्रामीणों का आक्रोश दूसरे दिन भी जमकर फूटा, आरक्षक द्वारा चांटे करने पर तनाव में आकर युवक की आत्महत्या करने के मामले में रविवार को समाजजनों ने बाजना थाना घेर लिया, इतना ही नहीं पोस्टमार्टम के बाद ट्रैक्टर से शव लेकर थाने पहुंचे और टेबल पर रख दिया साथ ही थाना परिसर में लकड़ियां उतारी और चेतावनी दी कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो यहां अंतिम संस्कार करेंगे इससे थाने में हड़कंप मच गया और एसपी ने जिले से ताबड़तोड़ पुलिस बल भेजा, एएसपी राकेश खाखा भी पहुंचे लेकिन लोग नहीं माने, दोपहर 12:57 बजे मृतक के परिजन को रेडक्रॉस से 2 लाख रुपए का चेक दिया तो समाजजन थाने से शव उठाने के लिए राजी हुए।

IMG 20240129 WA0005

रविवार दोपहर 12-57 बजे समाजजन मृतक गणेश मईडा का शव लेकर बाजना थाने पर पंहुचे। उन्होंने शव थाने के अंदर टेबल पर रखा तो पुलिसकर्मियों ने थाने का चैनल गेट बंद कर लिया, समाजजनों ने थाना परिसर में ट्रैक्टर से लड़कियां उतारी और मांगे पूरी नहीं होने पर यहीं अंतिम संस्कार करने की चेतावनी दी, आरोपी पुलिस आरक्षक पर एससीएसटी एक्ट व आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज करने, आरक्षण के साथ डायल 100 पर सवार ड्राइवर और चारों सैनिकों पर भी कैस दर्ज करने और मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने की मांग की। एसडीओपी इडला मौर्य और एसडीएम मनीष कुमार जैन ने समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने।

दोपहर 2 बजे सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार और दोपहर 3 बजे एएसपी राकेश खाखा मौके पर पहुंचे, एएसपी खाखा ने बताया कि आरक्षक को निलंबित करने के साथ ही केस दर्ज कर लिया जा चुका हैं, मामले में एससी एससीएसटी एक्ट में भी केस दर्ज किया जाएगा, मृतक के पिता छगनलाल और भाई आनंद को रेड क्रॉस से 2 लाख रुपए की सहायता दी तो समाजजन माने। थाने में सवा दो घंटे धरना चला, शाम 4 बजे मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

 

बता दें कि जिले के बाजना में आरक्षक द्वारा युवक गणेश मालवीय को 25 जनवरी के दिन सड़क पर खड़ा होने पर पुछताछ करने के दौरान 3 चांटे मारे गए थे। इससे युवक गणेश तनाव में आ गया था और उसने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी।