विबोध प्रीस्कूल द्वारा लगातार तीसरे वर्ष समर कैंप फन एंड लर्न फेस्ट – 2025 का समापन मदर्स डे पर हुआ ।

बच्चों ने प्रदर्शन कर तालियां बटोरी और महिलाओं ने कुकिंग में पुरस्कार जीते

256

विबोध प्रीस्कूल द्वारा लगातार तीसरे वर्ष समर कैंप फन एंड लर्न फेस्ट – 2025 का समापन मदर्स डे पर हुआ ।

 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । अभिनंदन नगर स्थित विबोध प्रीस्कूल में विगत एक माह से चल रहे कैम्प में नगर के 14 से ज्यादा विद्यालय के 50 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया , समर कैम्प समापन मदर्स डे पर समारोह पूर्वक हुआ ।
राष्ट्रीय स्तर की कथक नृत्यांगना एवं लतामंगेशकर संगीत महाविद्यालय की शिक्षिका श्रीमती सन्नाली शर्मा एवं दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री नेमीचंद राठौर अतिथि रहे ।

IMG 20250512 WA0036

अपने संबोधन में श्रीमती सन्नाली शर्मा ने कहा कि स्कूल का वातावरण और समर कैम्प की उपलब्धि उत्साह जनक है । नर्सरी कक्षाओं में जो नींव बच्चों में पड़ती है वह जीवन में प्रगति का आधार बनती है । आपने हर माता पिता से आग्रह किया कि बचपन की शिक्षा और संस्कार बेहतर हो यह व्यक्तित्व के साथ समाज और राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण है । आपने विबोध स्कूल प्रबंधन और शिक्षण व्यवस्था की सराहना की ।
दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री नेमीचंद राठौर ने कहा कि वर्तमान में बच्चों को पढ़ाई के साथ अन्य सकारात्मक गतिविधियों से जोड़कर सम्पूर्ण विकास किया जा सकता है । खेल , आर्ट एंड क्रॉफ्ट , नृत्य संगीत , कैलीग्राफी , फॉनिक्स , चित्रकला आदि प्रमुख हैं ।

IMG 20250512 WA0034
आपने समर कैम्प में प्रशिक्षित बच्चों एवं अभिभावकों से कहा कि जिस विधा में बच्चों की रूचि है उसे आगे बढ़ाने में मदद करें बच्चे निश्चित ही ऊंचाई प्राप्त करेंगे ।

IMG 20250512 WA0035

विबोध प्रीस्कूल प्रिंसिपल डॉ श्रुति बटवाल ने स्वागत करते हुए बताया कि समर कैम्प में 12 विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया गया। 4 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाओं ने विभिन्न विधाओं में सीखते हुए दक्षता हांसिल की । आपने मदर्स डे की बधाई दी ओर कहा बच्चों की प्रथम गुरु मां ही होती है ।

IMG 20250512 WA0031

समर कैम्प में संगीत वाद्य यंत्र केसिओ, कॉन्गो का रितिक कुमावत, फाइन आर्ट दीप्ति जागरी, डांस माही भावसार, क्राफ्ट भूमिका राठौर, सेल्फ डिफेंस प्रियंका , रेज़िन आर्ट नफीसा धानवाला, स्वीटी सोनी आदि ने विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण प्रदान दिया।

इसके पूर्व अतिथियों ने समर कैम्प की क्रिएटिव एक्टिविटी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों से संवाद करते हुए बधाई दी और उत्साह वर्धन किया ।

विबोध प्रीस्कूल फाउंडर वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने स्वागत करते हुए अतिथि परिचय दिया ।
अप्रेल से प्रारंभ हुए समर कैंप में शिक्षकगण रीना सोनी, मयूरी भटनागर, दीक्षा शर्मा, निशा पाटिल, मीना कुंवर, गौरव सोनी अभिषेक बटवाल एवं स्टॉफ सहयोगी रहे।
समर कैम्प समापन ओर* *मदर्स डे* के अवसर पर माताओं बहनों के लिए *नॉन फायर कुकिंग* प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 15 से अधिक महिलाओं ने सहभागिता करते हुए विभिन्न डिशेज़ तैयार की । निर्णायक एवं अतिथियों ने प्रत्येक डिशेज़ के स्वाद लिए और उनके निर्माण प्रक्रिया बारे में प्रतिभागियों से जानकारी प्राप्त की ।

समापन समारोह रिमझिम वर्षा के बीच सम्पन्न हुआ ।
नान फ़ायर कुकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं श्रीमती जयमाला परवाल श्रीमतीअंतिम सोनी कृष्णा राठौड़ शशि कालून्दा को अतिथियों ने पुरस्कृत किया ।
बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किये ।
समापन अवसर पर बच्चों ने संगीत नृत्य प्रार्थना और मार्शल आर्ट के प्रदर्शन किये और खूब तालियां बटोरी
संचालन दीप्ति जागरी ओर डॉ श्रुति बटवाल ने किया ।