Forbes Powerful Women: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित चार भारतीय शामिल

639

Forbes Powerful Women: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित चार भारतीय शामिल

 

Forbes ने दुनिया की जिन 100 सबसे ताकतवर महिलाओं को शामिल किया है उनमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित चार भारतीय महिलाएं शामिल हैं।

Forbes द्वारा जारी इस सूची में निर्मला सीतारमण के अलावा तीन और भारतीय महिलाओं को स्थान मिला है जिन्होंने बिजनेस सेक्टर की दुनिया में अलग ही मुकाम हासिल किया है।

 

Forbes की दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हुईं निर्मला सीतारमण को 32वें पायदान पर रखा गया है. Nirmala Sitharaman मई 2019 में भारत की पहली वित्त मंत्री बनीं और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रही हैं. वित्त मंत्री के साथ ही लिस्ट में जिन तीन अन्य भारतीय महिलाओं को स्थान दिया गया है. उनमें HCL Corp की CEO रोशनी नादर मल्होत्रा, Steel Authority Of India की चेयरपर्सन सोमा मंडल और Biocon Founder किरण मजूमदार शॉ भी शामिल हैं.

 

Roshani Nadar : सबसे ताकतवर महिलाओं में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ ही शामिल रोशनी नादर मल्होत्रा HCL के संस्थापक और उद्योगपति शिव नादर (Shiv Nadar) की बेटी हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज की सीईओ के रूप में वह कंपनी के सभी रणनीतिक निर्णयों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. उन्होंने जुलाई 2020 में अपने पिता के बाद इस जिम्मेदारी को संभाला था.

 

Soma Mondal : सोमा मंडल सरकारी स्वामित्व वाली स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) की पहली महिला अध्यक्ष हैं. साल 2021 में उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई थी और खास बात ये है सोमा मंडल के नेतृत्व में सेल लगातार फायदे में बनी हुई है और उनकी लीडरशिप के पहले वर्ष में कंपनी के मुनाफे में तीन गुना उछाल दर्ज किया गया था.

 

Kiran Mazumdar-Shaw: फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल किरण मजूमदार-शॉ भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिलाओं (Self Made Richest Womens) में से एक हैं. साल 1978 में बायोफार्मास्युटिकल फर्म बायोकॉन (Biocon) की स्थापना उनके द्वारा की गई थी.

 

दुनिया की Top-3 ताकतवर महिलाएं

दुनिया की सबसे पावरफुल महिलाओं की इस बार की लिस्ट में यूरोपीय आयोग (European Commission) की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन (Ursula von der Leyen) को नंबर-1 पायदान पर रखा गया है. वहीं दूसरे नंबर पर यूरोपीय सेंट्रल बैंक (European Central Bank) की अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड (Christine Lagarde) हैं. दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर महिला भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) हैं.