भोपाल : प्रदेश के कई जाने-माने उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में अतिरिक्त निवेश करने की इच्छा जाहिर की है। जेके टॉयर, जेएसडब्ल्यू पेंट्स, फोर्ज मोटर्स और पिनेकल मोबिलिटी साल्यूशन मध्यप्रदेश में तीन हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रस्ताव दिया है। पिनेकल मध्यप्रदेश में ई-बस, ई-मिनी ट्रक उत्पादन करेगी वहीं जेएसडब्ल्यू पंद्रह सौ करोड़ रुपए ख्रर्च कर मध्यप्रदेश में पेंट प्लांट लगाएगा।
मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान देश के नामी गिरामी उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश में निवेश करने की इच्छा जताई है। पिनेकल मोबिलिटी सोल्यूशन के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर सुधीर मेहता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक हजार करोड़ रुपए का मध्यप्रदेश में निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। पिनेकल मध्यप्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने का प्लांट लगाएगा। इस प्लांट में ई बस और ई मिनी ट्रक का निर्माण किया जाएगा। इस उद्योग के मध्यप्रदेश में शुरु होंने पर प्रदेश के पांच सौ युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है।
जेएसडब्ल्यू पेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ जिंदल ने मध्यप्रदेश में पंद्रह सौ करोड़ रुपए का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। वे मध्यप्रदेश में पेंट उत्पादन के लिए प्लांट लगाएंगे। इस प्लांट के शुरु होंने से मध्यप्रदेश के डेढ़ हजार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।
जेके टॉयर के डायरेक्टर एवं इंटरनेशनल आॅपरेशन प्रेसीडेंट अरुण के बजोरिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में टायर निर्माण के लिए मध्यप्रदेश में 766 करोड़ रुपए का निवेश करने की इच्छा जाहिर की है। मुरैना के बानमौर में विस्तार परियोजना के तहत यह प्लांट स्थापित किया जाएगा। इस प्लांट के लगने से प्रदेश के पांच सौ से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।
फोर्स मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रसंग फिरोदिया ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में निवेश करने की इच्छा जाहिर की है। वे उद्योग संवर्धन नीति 2010 के अंतर्गत सुविधाए चाहते है। फोर्स मोटर्स भी लगभग पांच सौ करोड़ रुपए का निवेश करने का इच्छुक है। सभी उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश सरकार की नए उद्योगों की स्थापना के लिए दी जाने वाली रियायतों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन सभी उद्योगपतियों को आश्वासन दिया है कि यदि वे मध्यप्रदेश में अपने प्लांट लगाते है और इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलने की संभावनाए बढ़ती है तो राज्य सरकार आगे बढ़कर इन उद्योगों के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी। नये उद्योगों को टैक्स में रियायत, सस्ती बिजली, पानी के साथ ही पेटेंट, प्रशिक्षण, मध्यप्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए अतिरिक्त अनुदान और कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराएगी। इन उद्योगों के लिए विकसित इंडस्ट्रियल प्लांट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इन उद्योगों की स्थापना में कोई दिक्कत ना आए इसके लिए सिंगल विंडो से सभी अनुमतियां दिलाने की व्यवस्था भी की जाएगी।