Force Retirement: लंबे समय तक ड्यूटी से अनुपस्थित- IAS अधिकारी की हो सकती है जबरन सेवानिवृत्ति

418
IAS Transfer

Force Retirement: लंबे समय तक ड्यूटी से अनुपस्थित- IAS अधिकारी की हो सकती है जबरन सेवानिवृत्ति

 

Force Retirement: लंबे समय तक ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण हरियाणा कैडर के एक IAS अधिकारी की जबरन सेवानिवृत्ति हो सकती है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2014 बैच की IAS अधिकारी रानी नागर को हरियाणा सरकार जबरन रिटायर करने की तैयारी कर रही है , जो लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित हैं।

उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव द्वारा उनकी सेवाएं समाप्त करने के लिए भेजे गए चौथे नोटिस का जवाब नहीं दिया है। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय को जबरन रिटायर करने का प्रस्ताव भेज चुकी राज्य सरकार अब नागर को कोई और मौका नहीं देगी।

नागर को आखिरी बार 11 मार्च 2020 को अभिलेखागार विभाग में अतिरिक्त सचिव और निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया था , जहां उन्होंने 27 अक्टूबर 2020 तक काम किया था। तब से वह ड्यूटी से गायब हैं। शासकीय सेवा के दौरान उनकी कार्यशैली हमेशा विवादों में रहीं है।राज्य सरकार द्वारा पहले भी उन्हें नोटिस दिया गया था।