Foreign Liquor Seized : 11 लाख की विदेशी शराब पकड़ी, अवैध शराब का कारोबारी जिम संचालक भी पकड़ाया!
Indore : आबकारी विभाग ने एक जिम संचालक के घर पर छापा मारकर करीब 11 लाख रुपए की अवैध शराब का जखीरा पकड़ा। मिली सूचना के बाद आबकारी ने भंवरकुवा थाना क्षेत्र की गुलाब गली स्थित एक मकान में गुरुवार सुबह छापामार कार्रवाई की। यहां से आबकारी टीम को लगभग 15 से अधिक विदेशी ब्रांड की 307 शराब की बोतले सीलबंद मिली।
सहायक आबाकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि आरोपी का नाम अरुण ऊर्फ (सोनू चौहान) पिता विजयसिंह चौहान है, जो जिम संचालक है। आरोपी यह शराब संभवत दिल्ली हरियाणा आदि क्षेत्र से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से मंगवाता था, जिसे इंदौर में थर्माकोल आदि में एक एक, दो-दो बोतलें पेक करके डिलीवरी करता था। आरोपी अरुण उर्फ सोनू शराब की तस्करी को फ्लिपकार्ट आदि कंपनियों की आड़ में अंजाम देता था।
जब्त हुई विदेशी शराब की कई ब्रांडेड बोतलें ऑनलाइन फ्लिपकार्ट की पैकिंग में पाई गई है। आबकारी सहायक आयुक्त के अनुसार पकड़ी गई शराब की बोतले इंदौर जिले की नहीं होकर हरियाणा व दिल्ली व अन्य क्षेत्र प्रदेश की है। आरोपी किस ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से बाहरी राज्यों से महंगी विदेशी शराब मंगवाता था और इंदौर में किन-किन लोगों को माल खपाने का काम करता था, इसकी जांच की जा रही है।
हाई और मीडियम रेंज की शराब
ये शराब हाई और मीडियम रेंज की है। भंवरकुआं के गुलाब भवन स्थित एक मकान से आरोपी अरुण सिंह चौहान उर्फ सोनू के कब्जे से ये शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)A,34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस प्रकरण में और भी आरोपियों के सम्मिलित होने की संभावना है।
कुछ दिनों से विभाग को सूचना मिल रही थी कि भंवरकुआं के पास स्थित एक मकान से कोई सोनू नाम का व्यक्ति हाई रेंज की शराब घरों में डिलीवरी देता है। इस पर विभाग ने अपनी सक्रियता बढ़ाई और 27 जून की सुबह उसके घर पर जिला उड़नदस्ता प्रभारी प्रीति चौबे के नेतृत्व में आबकारी के दल ने छापा मारा। उसके घर की और पास के एक अन्य घर की तलाशी में हाई रेंज और मीडियम रेंज की मदिरा बरामद की गई।
इन ब्रांड की विदेशी शराब मिली
इसमें बीओआई मदिरा, जैक डेनियल, मंकी शोल्डर, जेम्सन, जानी वॉकर, डबल ब्लैक, ब्लैक लेवल, रेड लेबल, ब्लॉन्ड, जेक डेनियल, ओल्ड मोंक, एब्सलूट वोदका, वैलेंटाइन जैगरमास्टर, टेंकुरी जिन, ग्लैंनफिटिंच, ग्लेनलेविट, शिवास रीगल, मीडियम रेंज की रॉयल रणथंबोर, टीचर हाइलेण्ड, 100 पाइपर,बकार्डी रम, ओकस्मिथ, बॉम्बे सेफायर, ब्लेंडर्स प्राइड, बैली, अमेरिकन प्राइड, ओकेन्गलौ, मैजिक मोमेंट, रॉयल चैलेन्ज,आल सीजन आदि की 360 बोतल शराब मिली जो 270 बल्क लीटर है। जिसकी कीमत लगभग 11 लाख रु आंकी गई है।
यह कार्यवाही में वृत बॉम्बे बाजार के उपनिरीक्षक राजेश तिवारी द्वारा की गई, जिसमें सजिआअ अनिल माथुर, आबकारी उपनिरीक्षक राकेश मंडलोई, मनोहर खरे, शालिनी सिंह तथा स्टाफ सम्मिलित था।
अन्य कार्यवाही में भी अवैध शराब पकड़ी
इसके अलावा जिले में गठित अन्य दलों द्वारा कल से आज सुबह तक अवैध मदिरा के विभिन्न विक्रय स्थानों, होटल, ढाबों पर कार्यवाही करते हुए मप्र आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में ल 35 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इसमें 212.45 लीटर देशी/विदेशी/ हाथभट्टी मंदिरा जब्त की गई। साथ ही 1650 किग्रा महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया गया। सभी जब्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 2.10 लाख रु है।