Vinay Mohan Kwatra Gets Extention: विदेश सचिव को मिला 16 महीने का एक्सटेंशन
नई दिल्ली: देश के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा को केंद्र सरकार ने 16 महीने का एक्सटेंशन दे दिया है।
क्वात्रा इसी साल 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले थे लेकिन अब वह 16 महीने बाद रिटायर होंगे।
कार्मिक मंत्रालय द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि क्वात्रा ने गत 1 मई को विदेश सचिव का कार्यभार संभाला था।
इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भारतीय विदेश सेवा के 1988 बैच के अधिकारी विनय मोहन क्वात्रा को विदेश सचिव के रूप में सेवा विस्तार प्रदान किया है। उनका सेवा विस्तार ऐसे समय में किया गया है जब भारत जी-20 समूह की अध्यक्षता करने जा रहा है और अगले वर्ष इस समूह की शिखर बैठक की मेजबानी करेगा।
बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने कैबिनेट सचिव, गृह सचिव, रा के प्रमुख और ईडी के निदेशक सहित कई प्रमुख नौकरशाहों को एक्सटेंशन दिया है।