Foreshadowing : लड़की, चिड़िया और तबाही ! केरल की बच्ची ने 24 घंटे पहले ही लिख दी थी वायनाड त्रासदी की कहानी
कोच्ची: केरल के वायनाड में भूस्खलन के कारण भारी तबाही मची है, जिसमें 300 से अधिक लोगों की जान चली गई और लगभग 200 लोग अभी भी लापता हैं। इस आपदा में कई गांव पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं।
इस बीच, एक बच्ची की कहानी सामने आई है, जो उसने आपदा से एक दिन पहले ही लिखी थी। वायनाड में वैसा ही तबाही का मंजर देखने को मिला है, जैसा उस बच्ची ने अपनी कहानी में लिखा था। इस हादसे में बच्ची के पिता भी जान गंवा बैठे हैं।
वायनाड के वेल्लारमाला स्कूल की बच्ची लाया ए.एस. ने यह कहानी स्कूल की मैगजीन के लिए लिखी थी, जो 29 जुलाई की सुबह प्रकाशित हुई थी। कहानी में बच्ची ने लिखा था कि एक बच्ची बहते पानी में डूब जाती है और कुछ दिनों बाद एक चिड़िया बनकर लौटती है, जो लोगों को पानी के पास जाने से रोकती है। चिड़िया लोगों को चेतावनी देती है कि पहाड़ी से पानी आ रहा है और जल्द ही कोई बड़ा खतरा आने वाला है। बच्ची की कहानी के छपने के 24 घंटे के भीतर यह भूस्खलन हुआ, जिसमें उसके पिता भी मारे गए। अब इस बच्ची की कहानी हर केरलवासी के बीच चर्चा का विषय बन गई है और सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है।