Forged Document : फर्जी मेडिकल सर्टिफ़िकेट मामले में MLA का फरार बेटा पकड़ाया

फर्जी प्रमाण पत्र से अग्रिम जमानत की कोशिश की गई, डॉक्टर की जमानत हुई

726

Indore : बड़नगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल (Congress MLA Murli Morwal) के बेटे करण मोरवाल (Karan Morwal) को मंगलवार को एमजी रोड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

कोर्ट के निर्देश पर एमजी रोड थाने में करण मोरवाल के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज (Forged document) का केस दर्ज हुआ था। इसके बाद आज पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

बड़नगर के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल भले ही अपनी राजनीति और जनता की सेवा के लिए इतने चर्चित न हुए हों, पर उनके बेटे के कारनामों के चलते आज वे देशभर में चर्चित हैं।

जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले ही बलात्कार के आरोपी पर कूटरचित दस्तावेज मामले में डीसीपी इंदौर ने इनामी राशि बढ़ाकर 5 हजार रुपए की थी। करण मोरवाल पर एक युवती की शिकायत के बाद धारा 376 के तहत दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था और उसे जेल भेज दिया गया था। इसके बाद वो जमानत पर बाहर आ गया।

वही अग्रिम जमानत के लिए आरोपी ने बड़नगर के शासकीय अस्पताल (Government Hospital of Badnagar) से फर्जी चिकित्सकीय प्रमाण पत्र (Fake medical certificate) बनवाकर कोर्ट में प्रस्तुत किए थे। इस मामले में कोर्ट में आरोपी के खिलाफ याचिका लगाई गई थी और सेशन कोर्ट जांच के बाद आरोपी करण मोरवाल और डॉ देवेन्द्र स्वामी को दोषी माना।

वही इस मामले में दोनों आरोपियों पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया। जहां डॉक्टर को अग्रिम जमानत मिल गई वही इस मामले में फरार चल विधायक पुत्र करण मोरवाल को एमजी रोड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एमजी रोड़ थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।