MP राज्य युवा सलाहकार परिषद का गठन

688
6th pay scale

MP राज्य युवा सलाहकार परिषद का गठन

भोपाल : प्रदेश की युवा नीति एवं युवाओं से जुड़े मामलों में सलाह देने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य युवा सलाहकार परिषद का गठन किया है। परिषद में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री और अध्यक्ष म.प्र. युवा आयोग को पदेन उपाध्यक्ष बनाया गया है। प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण परिषद के सदस्य सचिव होंगे।

परिषद में शामिल किये गये सदस्यों में सर्वश्री मेघदीप बोस, अनुभव दुबे, सूर्यपाल सिंह, प्रतीक संचेती, डॉ. सचिव शर्मा, सोनू गोलकर, कार्तिक सप्रे, श्रीमती अदिति झांवर, डॉ. तेजल शाह पारूलकर, विनायक लोहानी, सुश्री हिमाद्री सिंह, आशुतोष सिंह ठाकुर और गजेन्द्र सिंह तोमर को शामिल किया गया है। अध्यक्ष की अनुमति से विशेष आमंत्रित सदस्य राज्य युवा सलाहकार परिषद में सम्मिलित किये जा सकेंगे।