स्वर्णकला को जीवित रखने के लिए स्वर्णकला बोर्ड का गठन, सीएम का उल्लेखनीय कदम हैं–कृष्णमोहन सोनी
Ratlam। स्वर्णकार समाज द्वारा सर्व स्वर्णकार समाज के बैनर तले केबिनेट मंत्री, भोपाल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष कृष्णमोहन सोनी के आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्णमोहन सोनी तथा अध्यक्षता प्रहलाद राय खेजडवाल ने की विशेष अतिथि के रूप में प्रांतीय सचिव देवीलाल सोनी, दुर्गेश सोनी, युवा समाजसेवी मदन सोनी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा समाज के पितृ पुरूष भगवान अजमीढ़ जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया।
इस अवसर पर कृष्णमोहन सोनी ने समाजजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सोनी समाज के बिना सामाजिक कार्य नहीं चल सकता है। भारतीय संस्कृति को बनाए रखने में सोनी समाज का अहम योगदान है। सोनी समाज आभूषणों का निर्माता है, जिसके हाथों बने स्वर्ण आभूषण हजारों सालों से लोग पहनते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोनी समाज की कला जीवित रहे और इससे रोजगार मिले, इसके लिए सीएम ने लगातार प्रयास करने का भरोसा दिलाया है।
सभा को दुर्गेश सोनी भोपाल, देवीलाल सोनी (आगर), मदन सोनी (युवा समाजसेवी) ने भी सम्बोधित करते हुए समाजोत्थान के संदर्भ में अपनी-अपनी बात रखी। इस अवसर पर शहर के सभी स्वर्णकार समाज के पदाधिकारी जिनमें मुख्य रूप से मारवाड़ी स्वर्णकार समाज, मेवाड़ा स्वर्णकार समाज, ब्राह्मण स्वर्णकार समाज तथा सिंधी स्वर्णकार समाज तथा रतलाम सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष झमक भरगट, विशाल डांगी तथा पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्पहारों एवं शाल श्रीफल से अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के संयोजक रमेश सोनी पत्रकार एवं समाजजनों की और से मुख्य अतिथि एवं मंचासीन सभी अतिथियों का शाल श्रीफल एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए महाराजा अजमीढ़ युवा संस्था के मीडिया प्रभारी महेश सोनी ने बताया कि स्वर्णकारों के इस कार्यक्रम में सैकड़ों समाजजनों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात के अंतर्गत समाज के संतोष सोनी के निवास पर मुख्य अतिथि कृष्णमोहन सोनी तथा क्षेत्र के भाजपा पार्षद हितेश कामरेड और कार्यकर्ताओं ने सुना जहां संतोष सोनी श्रीमती रानी सोनी और उनके परिवार के सदस्यों ने अभिनन्दन किया।
संचालन तथा आभार
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी अरविन्द सोनी ने तथा आभार पत्रकार रमेश सोनी ने माना।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर श्री मैढ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज अध्यक्ष दिलीप कड़ेल, श्री मैढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार समाज अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, सचिव लक्ष्मण सोनी, श्री मैढ़ क्षत्रिय ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के कृष्ण कुमार सोनी, चन्द्रप्रकाश, गिरधारी लाल, सुभाष सोनी, सिंधी स्वर्णकार समाज के कुंदन सोनी, देवेन्द्र सोनी, मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के पूर्व अध्यक्ष भगवती लाल सोनी, श्यामलाल सोनी, अशोक मींडिया, इंदौर के कैलाश सोनी राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्णकार विवाह मंच, मंदसौर के कारु लाल सोनी जावरा के कैलाश सोनी, कृष्णा सोनी, सुरेन्द्र मिंडिया, संतोष सोनी, गजेंद्र कड़ेल तथा अन्य समाजजन उपस्थित थे।
महाराजा अजमीढ़ जी युवा संस्था के प्रदेशाध्यक्ष पत्रकार रमेश सोनी,संस्थापक अध्यक्ष सुरेश सोनी, जिलाध्यक्ष मुकेश सोनी, राजकुमार सोनी अध्यक्ष श्रीमद्भागवत न्यास, सचिन सोनी, बलराम सोनी, राजू सोनी पार्षद संतोष सोनी मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक, नवनीत सोनी संस्थापक अध्यक्ष श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास, संजय अग्रोया, कृष्ण कुमार सोनी, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सोनी, जगदीश भामा, संदीप कड़ेल, राजेश बड़नगर, शैलेष जलोतिया सहित बडी संख्या में समाजजनों ने मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया।
देखिए वीडियो-