Bangladesh के पूर्व जनरल का भारत विरोधी भड़काऊ बयान: दोनों देशों के संबंधों में नई तल्खी के संकेत

67

Bangladesh के पूर्व जनरल का भारत विरोधी भड़काऊ बयान: दोनों देशों के संबंधों में नई तल्खी के संकेत

Dhaka: Bangladesh में हाल ही में आयोजित एक ऑनलाइन विचार-चर्चा कार्यक्रम में बांग्लादेश के रिटायर्ड ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल्लाहिल आमान आजमी ने भारत के खिलाफ अत्यंत विवादित और उकसाने वाला बयान दिया है। आजमी ने दावा किया कि “जब तक भारत टुकड़ों में नहीं बंटेगा, तब तक बांग्लादेश में स्थायी शांति नहीं आ पाएगी।” उनका यह वक्तव्य सामने आने के बाद दोनों देशों में नई किस्म की कूटनीतिक असहजता महसूस की जा रही है।

 

▪️अमान आजमी वही हैं जो जमात-ए-इस्लामी के पूर्व प्रमुख और विवादों में रहे गुलाम आजम के बेटे हैं। उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि और पुरानी राजनीतिक विचारधारा को देखते हुए कई विश्लेषक इस बयान को एक कट्टरपंथी सोच का विस्तार बता रहे हैं, न कि बांग्लादेश का आधिकारिक रुख।

▪️आजमी ने कार्यक्रम के दौरान यह भी आरोप लगाया कि भारत ने अतीत में चटगांव हिल ट्रैक्ट्स क्षेत्र में सक्रिय विद्रोही गुटों को समर्थन दिया था, जिसकी वजह से वहां वर्षों अशांति बनी रही। हालांकि इन दावों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं है और इन्हें ऐतिहासिक विवादों के दायरे में ही देखा जा रहा है।

 

▪️आजमी के बयान को लेकर भारत में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कूटनीति विशेषज्ञों का मानना है कि यह बयान बांग्लादेश की आधिकारिक नीति का प्रतिनिधित्व नहीं करता, बल्कि एक व्यक्तिगत और राजनीतिक रूप से प्रेरित दृष्टिकोण है। बांग्लादेश की वर्तमान सरकार लगातार भारत के साथ सहयोगात्मक संबंधों को मजबूत करने के पक्ष में रही है, इसलिए आजमी के बयान को आधिकारिक स्तर पर कोई महत्व मिलना संभव नहीं दिखता।

 

▪️फिर भी, यह घटना यह स्पष्ट करती है कि बांग्लादेश की राजनीति के कुछ धडे भारत- विरोधी एजेंडे को हवा देने की कोशिश कर रहे हैं। कूटनीतिक माहौल में ऐसे वक्तव्य अनावश्यक तनाव उत्पन्न करते हैं और सीमावर्ती क्षेत्रों में संवेदनशील वातावरण को प्रभावित कर सकते हैं।

▪️फिलहाल दोनों देशों के बीच आधिकारिक स्तर पर संयम बनाए रखा गया है, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि इस तरह की बयानबाजी दक्षिण एशिया की स्थिरता के लिए शुभ संकेत नहीं है। यही वजह है कि आजमी का यह बयान गंभीर राजनीतिक और कूटनीतिक बहस का विषय बना हुआ है।