नहर को बंद करने पर BJP के पूर्व पार्षद ने की थी SDO से अभद्रता, दर्ज हुई FIR, नहीं हुई गिरफ्तारी

238

नहर को बंद करने पर BJP के पूर्व पार्षद ने की थी SDO से अभद्रता, दर्ज हुई FIR, नहीं हुई गिरफ्तारी

भोपाल।जल संसाधन विभाग की एसडीओ के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद कामता पाटीदार के खिलाफ कटारा हिल्स थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में कटारा हिल्स थाना पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है। उन्होंने महिला एसडीओ रव्यनीता. एन. जैन के बयान दर्ज हो चुके हैं। अब तक इसमें आरोपी कामता पाटीदार को गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

दरअसल, महिला एसडीओ कटारा हिल्स थाना स्थित रापड़िया में नहर की सफाई करवाने पहुंची थी। उन्होने देखा कि एक नहर गलत तरीके से खोदी गई है, जिसे वो बंद करवा रही थी। इसी दौरान कामता पाटीदार मौके पर पहुंच गए और उन्होंने महिला एसडीओ से अभद्र व्यावहार शुरू कर दिया और नहर को बंद करने पर धमकी देने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने जेसीबी की चाबी तक ले ली और मौके पर मौजूद कर्मचारियों को भगाने लगे। इस घटना एक वीडियो भी सामने आया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस को शिकायत मिली है कि ये नहर कामता पाटीदार ने अपने खेत तक पानी पहुंचाने के लिए खुदवाई थी। महिला एसडीओ जब नहर को बंद करवाने की कार्रवाई करवा रही थी, तो आरोपी कामता पाटीदार ने महिला एसडीओ और अन्य कर्मचारियों के साथ अभद्रता और गाली गलौच शुरू कर दी। इस घटना के बाद महिला एसडीओ ने कटारा हिल्स थाने में शिकायत दर्ज करवाई। कटारा हिल्स पुलिस ने कामता पाटीदार के खिलाफ अभद्रता, गाली गलौच और शासकीय काम में बाधा डालने के तहत एफआईआर दर्ज की है। कामता पाटीदार वार्ड 85 से भाजपा के पार्षद रह चुके है।