पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 एवं 11 मई को रतलाम जिले की पांचों विधानसभाओं में करेंगे चुनाव प्रचार!

763

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 एवं 11 मई को रतलाम जिले की पांचों विधानसभाओं में करेंगे चुनाव प्रचार!

Ratlam : भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में रतलाम जिले की पांचो विधानसभाओं में धुआँधार चुनाव प्रचार करेंगे। वे 10 मई को जावरा विधानसभा क्षेत्र में मंदसौर-जावरा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता, सैलाना एवं रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में रतलाम-झाबुआ-अलीराजमपुर क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी अनिता नागर सिंह चौहान के पक्ष में तथा 11 मई को आलोट में उज्जैन-आलोट लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के पक्ष में आमसभा एवं रोड शो करेंगे। उनका 10 मई का रात्रि विश्राम रतलाम शहर में होगा।

जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री चौहान 10 मई को शाम 04ः00 बजे मंदसौर के नगरी ग्राम से जावरा विधानसभा के ग्राम सुखेड़ा में आएंगे। यहां आमसभा को संबोधित करने के बाद सैलाना जाएंगे। वहां आमसभा को संबोधित करेंगे। सैलाना से रतलाम ग्रामीण के बिरमावल में आएंगे और शाम 07ः00 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। बिरमावल की सभा पश्चात् चौहान रतलाम आकर रात्रि विश्राम करेंगे। 11 मई को चौहान प्रातः 10ः00 बजे रतलाम में पौधारोपण करेंगे। तत्पश्चात् खाचरौद जाएंगे और खाचरौद से जिले के आलोट विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 01ः00 बजे पहुंचेंगे। आलोट में सभा एवं रोड़शो के बाद उज्जैन जिले के ग्राम माकड़ोन जाएंगे।

चौहान के कार्यक्रमों में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, वन मंत्री नागर सिंह चौहान, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय उपस्थित रहेंगे। जिला महामंत्री संगीता चारेल, निर्मल कटारिया सहित सभी जिला पदाधिकारियों, विधानसभा एवं मंडल पदाधिकारियों ने आम जनता एवं कार्यकर्ताओं से इस दौरान अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान किया।