पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त, 2 सूचना आयुक्त भी नियुक्त

152

पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त, 2 सूचना आयुक्त भी नियुक्त

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन को राज्य सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है। इसके साथ ही दो सूचना आयुक्त भी नियुक्त किए गए हैं।

इस संबंध में राज्य सरकार सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है।

Screenshot 20260110 221008 087

राज्य शासन ने अमिताभ जैन के अनुभव और प्रशासनिक दक्षता को ध्यान में रखते हुए यह नियुक्ति की गई है, जिससे सूचना आयोग की कार्यप्रणाली और पारदर्शिता में और सुधार आने की उम्मीद है।

IMG 20260110 WA0249

साथ ही, राज्य सूचना आयोग में दो और सूचना आयुक्त के पदों पर नियुक्तियां हुई हैं। इनमें सेवानिवृत्त आईएएस उमेश कुमार अग्रवाल और सीनियर पत्रकार डॉ. शिरीष चंद्र मिश्रा को शामिल किया गया है।

दोनों ही नियुक्तियों से आयोग में प्रशासनिक और पत्रकारिता दृष्टिकोण का संतुलन बनाने की कोशिश की गई है। उमेश कुमार अग्रवाल का प्रशासनिक अनुभव और डॉ. मिश्रा का मीडिया व जन संपर्क का अनुभव आयोग की कार्यक्षमता को बढ़ाने में सहायक साबित होगा।